ETV Bharat / city

आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवती को ग्रामीणों ने पकड़ा, पेड़ से बांध की धुनाई

दुमका में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर युवक की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई करने के बाद जुमार्ना लेकर छोड़ा. लॉकडाउन का उल्लंघन कर पंचायत लगाकर किया फैसला.

Dumka police station, beating of young man, beating in illegal relationship, दुमका थाना, युवक-युवती की पिटाई, अवैध संबंध में पिटाई
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 9:38 AM IST

दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ग्रामीणों ने गांव की एक महिला के साथ गांव के ही एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. बाद में युवक और महिला को रस्सी से बांधकर ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया. यह

40 हजार जुर्माना

बता दें कि खबर आग की तरह आस-पास के गांव में फैल गई. जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में आस-पास के ग्रामीण पंचायती के लिए जमा हो गए. ग्रामीणों ने युवक पर जुर्माना लगाया, इसके बाद युवक के परिजनों ने 40 हजार जुर्माना दिया और युवक को बंधन से मुक्त कराया.

ये भी पढ़ें- कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा, पुलिस मुख्यालय ने की अनुशंसा


आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा
जानकारी के अनुसार, महिला का पति आर्मी में नौकरी करता है, महिला घर में अकेली रहती थी. इसी बीच महिला का संपर्क उस युवक के साथ हो गया. युवक अक्सर उस महिला के घर आया करता था. शुक्रवार को भी युवक महिला के घर आया था. इसके बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी हो गई. ग्रामीणों ने युवक और महिला को आपत्तिजनक स्थिति में रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद सूचना मिलने पर महिला के मायके वाले भी पहुंचे और महिला को अपने साथ ले गए. हालांकि ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना को नहीं दी. लॉकडाउन और धारा 144 लागू होने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और सोशल डिस्टेंसिंग कहीं भी नजर नहीं आया.

दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ग्रामीणों ने गांव की एक महिला के साथ गांव के ही एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. बाद में युवक और महिला को रस्सी से बांधकर ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया. यह

40 हजार जुर्माना

बता दें कि खबर आग की तरह आस-पास के गांव में फैल गई. जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में आस-पास के ग्रामीण पंचायती के लिए जमा हो गए. ग्रामीणों ने युवक पर जुर्माना लगाया, इसके बाद युवक के परिजनों ने 40 हजार जुर्माना दिया और युवक को बंधन से मुक्त कराया.

ये भी पढ़ें- कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा, पुलिस मुख्यालय ने की अनुशंसा


आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा
जानकारी के अनुसार, महिला का पति आर्मी में नौकरी करता है, महिला घर में अकेली रहती थी. इसी बीच महिला का संपर्क उस युवक के साथ हो गया. युवक अक्सर उस महिला के घर आया करता था. शुक्रवार को भी युवक महिला के घर आया था. इसके बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी हो गई. ग्रामीणों ने युवक और महिला को आपत्तिजनक स्थिति में रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद सूचना मिलने पर महिला के मायके वाले भी पहुंचे और महिला को अपने साथ ले गए. हालांकि ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना को नहीं दी. लॉकडाउन और धारा 144 लागू होने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और सोशल डिस्टेंसिंग कहीं भी नजर नहीं आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.