दुमकाः शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में बारह वर्षीय छात्र के साथ एक युवक ने अप्राकृतिक यौनाचार किया है (Molestation with boy in Dumka). पीड़ित छात्र कुछ दिन पहले अपने मौसा के घर आया था. पीड़ित छात्र की मां ने थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा कि दो दिन पहले पड़ोस के रहने वाला युवक लवकुश गोस्वामी आया और कहा कि मैं आपके बेटे को घुमाने ले जा रहा हूं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः सरायकेलाः अप्राकृतिक यौनाचार का फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दूसरी बार किया दबोचा
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि रात में बच्चा वापस लौटा तो उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. पूछे जाने पर उसने घटना की जानकारी दी. दूसरे दिन सारी बातें आसपास के लोगों को बताई. इसके साथ थाने में शिकायत की और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि यह अप्राकृतिक यौनाचार का मामला है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया गया है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्र का भी बयान दर्ज किया गया है. इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद जेल भेज दिया है.