दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के पास दुमका-भागलपुर मार्ग पर एक अज्ञात ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में दोनों व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.
शव की नहीं हुई है शिनाख्त
दोनों मृतक 45 से 50 वर्ष के प्रतीत होते हैं. अभी तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि शव को घटनास्थल से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस शिनाख्त करने में जुटी है.
कुछ दिन पूर्व भी हुई है घटना
बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी दुमका के मसानजोर थाना क्षेत्र के चिताडीह गांव के समीप एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, दो युवक घायल हुए. घटना में मृत व्यक्ति पिता है, जबकि दोनों घायल उसके बेटे हैं. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे.
ये भी पढ़ें- सरायकेलाः ब्राउन शुगर तस्कर डॉली परवीन गिरफ्तार, लंबे समय से थी फरार
ट्रक और बाइक की टक्कर
घटना के बारे में बता दें कि मसानजोर की ओर से अलोधन हांसदा अपने बेटे जितलाल हांसदा और जनातन हांसदा के साथ अपने घर मसलिया थाना क्षेत्र के सिंदूरपूर से शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लांगोपहाड़ी जा रहा था. तभी दुमका की ओर से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई, जिससे तीनों पिता-पुत्र एक पुलिया में गिर गए थे.