दुमका: जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बाडंगाल में मवेशी ने खेत चरने के विवाद में मारपीट कर एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को गंभीर स्थिति में जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद दुमका रेफर कर दिया गया.
घटना में घायल व्यक्ति की पहचान हृदय नारायण मंडल के रूप में हुई है. घटना के बारे में घायल हृदय नारायण मंडल के भाई पंचानंद मंडल पिता अधिकरण मंडल ग्राम लतापाकर थाना जरमुंडी ने बताया कि उनकी जमीन अम्बाडंगाल जरमुंडी में भी है. जिस पर उन्होंने धान की फसल लगाई थी. जिसे देखने शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे उसका छोटा भाई ह्रदय नारायण मंडल खेत गया था. इस दौरान देखा कि उसके खेत में कुछ मवेशी फसल को चल रहे हैं और बगल में प्रमोद महतो और रामनाथ महतो दोनों ग्राम लबदा निवासी वहीं पर खड़े हैं.
ह्रदय नारायण मंडल ने जब दोनों को कहा कि तुम लोग मेरे खेत में मवेशी क्यों चरा रहे हो. इस बात पर प्रमोद महतो एवं रामनाथ महतो दोनों आवेश में आकर हृदय नारायण मंडल से उलझ गए और दोनों ने मिलकर हृदय नारायण मंडल को लोहे के रड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे और ह्रदय नारायण के परिजनों को घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़े- 7 साल से बनकर तैयार अस्पताल में नहीं शुरू हो पाया इलाज, खंडहर में तब्दील हो रहा भवन
परिजनों ने घायल हृदय नारायण मंडल को आनन-फानन में जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी बेहतर चिकित्सा के लिए उसे रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर पीड़ित ह्रदय नारायण मंडल के भाई पंचानन मंडल ने जरमुंडी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामले की सूचना मिलने पर जरमुंडी थाना प्रभारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने एएसआई योगेंद्र शर्मा एवं पुलिस बल को तत्काल घटनास्थल पर भेजा एवं मामले की छानबीन में जुट गई है.