दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-जामताड़ा मुख्य मार्ग लकड़ जोरिया मोड़ के पास देर शाम ट्रक चालक रितेश कुमार से 5 हजार और दो मोबाइल फोन छीनकर चालक और क्लीनर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस आरोप में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के खौफ के बीच झारखंड में शुरू हुआ 'मिशन एडमिशन', बाहरी संस्थानों में नहीं करना चाहते पढ़ाई
जानकारी के अनुसार घटना की रात बांका जिले के शंभू थाना क्षेत्र के वर्षावास गांव के रहने वाले ट्रक चालक रितेश कुमार शिकारीपाड़ा से गिट्टी लेकर बिहार के मुंगेर जा रहा था. इस बीच लकड़ जोरिया के पास तीन लड़कों ने गाड़ी को रोककर चालक से मारपीट की और गाड़ी में रखे 5 हजार और दो मोबाइल छीन लिए. वहीं, चालक के बयान पर पुलिस ने तीन युवकों पर मामला दर्ज किया है.
थाना प्रभारी का बयान
जामा थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में दो युवक को पकड़ लिया गया है और एक मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार उत्तम कुमार भंडारी और कुंदन कुमार भंडारी को जेल भेज दिया गया है. जबकि सुभाष मंडल, पुलिस के पकड़ से बाहर है. तीनों आरोपी जामा थाना के चिकनीया गांव के रहने वाले हैं. फरार आरोपी सुभाष मंडल को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया जाएगा.