ETV Bharat / city

अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, मरने वालों में एक महिला एक पुरुष

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 4:00 AM IST

दुमका में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में ट्रक चालक की ट्रक से दबने के कारण मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना में एक महिला को अज्ञान ने ठोकर मार दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरानम मौत हो गई.

Two died  in different road accidents in dumka
सड़क हादसों में दो की मौत

दुमकाः जिले में गुरूवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है.

जाम में फंसे ट्रक के खलासी को दूसरे ट्रक ने कुचला हुई मौत
पहली घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र की है. हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बनियारा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से ट्रक के खलासी गोलू राय की दर्दनाक मौत हो गयी. दरअसल गुरूवार को उस सड़क पर वाहनों की जाम लगी थी. मिथुन नामक एक ट्रक चालक जाम में खड़ी ट्रक से नीचे उतर गया था. जबकि खलासी गोलू सड़क पर ही बैठ गया. इसी बीच पीछे से एक ट्रक चालक ने अचानक अपने ट्रक को आगे बढ़ा दिया जिससे गोलू राय चपेट में गया और हादसे में वो गंभीर रूप से से घायल हो गया. जिसे पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- रांची में लोगों के स्वास्थ्य पर बदलते मौसम की मार, अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज, ऐसे करें बचाव

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक महिला की मौत
दूसरी दुर्घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की है. दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कजलादहा मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसे तत्काल दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. जानकारी के अनुसार वह महिला पाकुड़िया की ओर जाने वाली बस पर चढ़ने के लिए मुख्य सड़क को पार कर रही थी. इस दौरान सरसडंगाल की ओर से तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन के चपेट में वह आ गई.

दुमकाः जिले में गुरूवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है.

जाम में फंसे ट्रक के खलासी को दूसरे ट्रक ने कुचला हुई मौत
पहली घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र की है. हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बनियारा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से ट्रक के खलासी गोलू राय की दर्दनाक मौत हो गयी. दरअसल गुरूवार को उस सड़क पर वाहनों की जाम लगी थी. मिथुन नामक एक ट्रक चालक जाम में खड़ी ट्रक से नीचे उतर गया था. जबकि खलासी गोलू सड़क पर ही बैठ गया. इसी बीच पीछे से एक ट्रक चालक ने अचानक अपने ट्रक को आगे बढ़ा दिया जिससे गोलू राय चपेट में गया और हादसे में वो गंभीर रूप से से घायल हो गया. जिसे पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- रांची में लोगों के स्वास्थ्य पर बदलते मौसम की मार, अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज, ऐसे करें बचाव

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक महिला की मौत
दूसरी दुर्घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की है. दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कजलादहा मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसे तत्काल दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. जानकारी के अनुसार वह महिला पाकुड़िया की ओर जाने वाली बस पर चढ़ने के लिए मुख्य सड़क को पार कर रही थी. इस दौरान सरसडंगाल की ओर से तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन के चपेट में वह आ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.