दुमका: दुमका पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के एक अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह ने 15 दिन पहले गोपीकांदर थाना क्षेत्र में थोक किराना व्यवसायी प्रदीप नेमानी जो बीरभूम जिला के नलहटी के रहने वाले हैं, उनसे 8 लाख 90 हजार रुपए की छिनतई की थी. पुलिस ने टीम बनाकर मामले का उद्धभेदन कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
पिछले महीने 22 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के नलहटी प्रखंड के किराना थोक व्यवसायी प्रदीप नेमानी जब बकाया पैसा कलेक्शन कर अपने घर लौट रहे थे. उसी वक्त चार अपराधियों ने सड़क में उनके मिनी ट्रक को रोका. ट्रक को रोकरने के बाद 8 लाख 90 हजार रुपए छीन लिए.
चालक ने ही मालिक को लूटने की बनाई थी योजना
दुमका एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि इस मामले का मुख्य सरगना वाहन चालक रमजान शेख है. उसने आपराधिक गिरोह से संपर्क कर अपने मालिक को लूटने की योजना बनाई. जब रात में मिनी ट्रक लेकर वह जा रहा था तो अपराधियों के इशारे पर वाहन को धीरे कर दिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट से दूर माही कोलकाता टेस्ट में नए भूमिका में आ सकते हैं नजर
छापेमारी जारी
एसपी ने बताया कि इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारी हुई है. वाहन चालक रमजान शेख और मोहम्मद आशिक, इसके साथ ही मामले के तीन और आरोपी नूर इस्लाम, मोहम्मद फिरोज और मो राजा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.