दुमका: जिले के सरैयाहाट प्रखंड में मंगलवार को कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन दोनों को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. प्रशासन ने डीएमसीएच को कोविड19 हॉस्पिटल के रूप में पहले ही बना दिया था.
क्या है पूरा मामला
दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के दो लोग 1 मई को हरियाणा के गुड़गांव से वापस आए थे. जिला प्रशासन ने उन दोनों को कस्तूरबा विद्यालय में क्वॉरेंटाइन कर दिया था.
दोनों का सैंपल जांच के लिए भेजा दिया गया था. मंगलवार रात जब धनबाद से जांच रिपोर्ट आई तो दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन दोनों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दोनों को लेकर कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.