दुमका: जिले के रामगढ़ बाजार में गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में प्रतिबंधित मांस बेचते हुए बजरंग दल के युवकों ने धोबा पंचायत के जोगिया गांव के कोरबन्ना टोला निवासी दो व्यक्ति छोटेलाल टुडू और मंडल मुर्मू को पकड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.
बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि उनको लगातार सूचना मिल रही थी कि बाजार में गुरुवार और रविवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट के लखनपुर रोड में कुछ दूरी पर पलास की झाड़ियों में छिपकर प्रतिबंधित मांस बेचा जाता है. इसे लेकर गुरुवार शाम पांच बजे दल के कुछ युवकों ने उस जगह जाकर देखा तो छोटेलाल टुडू और पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला अंतर्गत खुरीदपुर गांव निवासी मंडल मुर्मू प्रतिबंधित मांस बेच रहे थे. मंडल मुर्मू लॉकडाउन में अपने ससुराल श्रीलाल टुडू के यहां आया हुआ है. युवकों ने इसका विरोध किया तो बेचने वाले दोनों व्यक्ति उसके साथ मारपीट करने लगे.
इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सीआरपीएफ जवान शहीद
युवक को पीटते देख आस-पास के कई लोग जमा हो गए, जिसके बाद छोटेलाल टुडू और मंडल मुर्मू भागने लगे. इसे देख आस-पास के लोगों ने इनको दौड़ाकर पकड़ा. सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी राजीव प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों व्यक्ति को ग्रामीणों के चंगुल से निकालकर प्रतिबंधित मांस समेत गिरफ्तार कर लिया. थाना लाने के बाद पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के जांच के लिए प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को सूचना दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामला सही पाये जाने पर दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा.