दुमका: पुलिस ने काठीकुंड थाना क्षेत्र के हिरुडीह गांव की महिला दुर्गा महारानी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. दुर्गा की हत्या उसके ही रिश्तेदार बाबूराम देहरी और मोहन देहरी ने कर दी थी. पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं: दुमकाः प्रेमी युगल को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले छह आरोपी गिरफ्तार, शक होने पर दिया था घटना का अंजाम
जिले के काठीकुंड थाना में 23 सितंबर को हिरुडीह गांव की रहने वाली दुर्गा महारानी के लापता होने की शिकायत की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि लापता दुर्गा का भतीजा बाबूराम देहरी और मोहन देहरी से हमेशा विवाद होता था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ. पूछताछ में दोनों भाइयों ने दुर्गा की हत्या करने की बात स्वीकार की है. दोनों ने दुर्गा की हत्या कर शव को बोरा में डालकर सालदहा जंगल के एक सेप्टिक टैंक में डाल दिया था. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.
दुर्गा पर आरोपियों ने लगाया खेत खराब करने का आरोप
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दुर्गा महारानी जब भी अपना गाय, बकरी चराने जाती थी तो हमारे खेतों की ओर भेज देती थी. जिससे हमारा खेत खराब हो जाता था. जब हम उसे ऐसा करने से मना करते तो हमलोगों से उलझ जाती थी और गंदी गालियां देती थी. ऐसे में हमने उसे ठिकाने लगाने की ठान ली. जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में छुपा दिया.
इसे भी पढे़ं: होटल की तीसरी मंजिल से युवक ने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत
एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी
एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि 23 सितंबर से जब दुर्गा लापता हुई तो हमने एसडीपीओ नूर मुस्तफा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दोनों भाइयों के साथ दुर्गा का हमेशा गाय, बकरी से खेत चरा देने को लेकर विवाद होते था, इसीलिए उसकी हत्या कर दी गई.