दुमकाः झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने 1 अक्टूबर को दुमका राजभवन में आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोगों से सीधा संवाद किया था. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं से रूबरू हुई थी. जिसके बाद गुरुवार को डीसी ने पीसी कर पहले से चलाई जा रही है योजना के बारे में जानकारी दी.
पहाड़िया समाज के लोगों ने बताया था कि उनकी अधिकांश गांव में पेयजल की समस्या है. मामला राज्यपाल के संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन अपने काम में जुट गया है. वहीं, दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि पूर्व में जो योजना चलई जा रही है उसके अतिरिक्त पहाड़िया बहुल गांव में सैकड़ों जगहों पर सोलर ड्रिंकिंग वाटर स्कीम लगाने की कवायद शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का बीजेपी पर वार, कहा- चुनाव में बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी
बच्चों की छात्रवृत्ति पर रोड़े अटका रहा स्कूल प्रबंधन
उपायुक्त ने यह भी बताया कि दुमका जिले में कुल 2307 स्कूलों के बच्चों को छात्रवृत्ति मिली है. बच्चों के नामों की सूची के लिए स्कूल प्रबंधन को कहा गया था, लेकिन अभी भी 661 स्कूलों ने सूची नहीं भेजी गई है. उपायुक्त ने कहा कि पत्र लिखकर वैसे स्कूलों को सूचित कर जल्द इस पर एक्शन लेने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर स्कूलों के प्रिंसिपल पर कार्रवाई की जाएगी.