दुमका: पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी में दो अपराधी बिहार के रहने वाले हैं, जबकि एक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
बस डकैतीकांड में दो अपराधी गिरफ्तार
दुमका जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष 27 अगस्त की रात भागलपुर से कोलकाता जा रही बस को अपराधियों ने लूट लिया था. पहले ढाई लाख रुपए की डकैती की बात सामने आई थी, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो पता चला कि इस मामले में एक करोड़ रुपए की डकैती हुई है. यह रुपए भागलपुर के व्यवसायियों की थी जो हवाला के माध्यम से कोलकाता पहुंचाया जा रहा था.
अपराधियों ने रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और एक माह के अंदर ही 17 सितंबर को उसे सफलता भी मिल गई थी. इस मामले में अब तक पांच अपराधी की गिरफ्तारी हो चुकी है और लूटे गए 37 लाख बरामद भी कर लिए गए हैं. कुल मिलाकर इस डकैतीकांड में 14 अपराधी में सात को पुलिस ने धर दबोचा है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे खूंटी, लोगों को दी NRC और CAA की जानकारी
लूटकांड का सरगना गिरफ्तार
पिछले 3 महीने में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में सड़क लुटेरों ने 30 लूट की घटना को अंजाम दिया था. सभी मामले में 29 यात्रियों को लूटा जा रहा था, जो तारापीठ पूजा करने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने इस लुटेरे गिरोह के सरगना बबलू शेख की गिरफ्तारी की है. बबलू पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला का निवासी है.