ETV Bharat / city

चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, सेंधमारी कर कीमती गहने किए साफ - ज्वेलरी शॉप में चोरी

दुमका के हृदयस्थली टीन बाजार चौक पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना सेंधमारी की और कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया.

Thieves stole in jewelry shop
Thieves stole in jewelry shop
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:16 PM IST

दुमका: जिले में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. जाता मामले में अपराधियों ने शहर की हृदयस्थली टीन बाजार चौक स्थित जय श्री झारखंड ज्वेलर्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. माना जा रहा है कि देर रात चोरों ने सेंधमारी का दुकान में प्रवेश किया और चोरी की. शनिवार की सुबह दुकान खोलने के बाद दुकान के मालिक को घटना की जानकारी मिली.

दुमका में चोरी और अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में पराधियों ने शहर की हृदयस्थली टीन बाजार चौंक स्थित जय श्री झारखंड ज्वेलर्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसमें उन्होंने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किए हैं. दुकानदार द्वारा आकलन किया जा रहा है कि कितने रुपए के गहने चोरी हैं. हालाकि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब एक लाख रुपये के गहने पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

ये भी पढ़ें: दसवीं की छात्रा के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस जुटी जांच में
दुकान के मालिक दिलीप गुप्ता ने जैसे ही अपनी दुकान पहुंचे उन्होंने सारा सामान बिखरा हुआ पाया. अपराधियों ने सेंधमारी कर उनकी दुकान में वारदात को अंजाम दिया था. दिलीप ने तुरंत ही इस मामले की जानकारी नगर थाना को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. पुलिस अधिकारियों द्वारा दुकान से फिंगर प्रिंट लिए जा रहे हैं और सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है.

दुमका: जिले में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. जाता मामले में अपराधियों ने शहर की हृदयस्थली टीन बाजार चौक स्थित जय श्री झारखंड ज्वेलर्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. माना जा रहा है कि देर रात चोरों ने सेंधमारी का दुकान में प्रवेश किया और चोरी की. शनिवार की सुबह दुकान खोलने के बाद दुकान के मालिक को घटना की जानकारी मिली.

दुमका में चोरी और अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में पराधियों ने शहर की हृदयस्थली टीन बाजार चौंक स्थित जय श्री झारखंड ज्वेलर्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसमें उन्होंने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किए हैं. दुकानदार द्वारा आकलन किया जा रहा है कि कितने रुपए के गहने चोरी हैं. हालाकि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब एक लाख रुपये के गहने पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

ये भी पढ़ें: दसवीं की छात्रा के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस जुटी जांच में
दुकान के मालिक दिलीप गुप्ता ने जैसे ही अपनी दुकान पहुंचे उन्होंने सारा सामान बिखरा हुआ पाया. अपराधियों ने सेंधमारी कर उनकी दुकान में वारदात को अंजाम दिया था. दिलीप ने तुरंत ही इस मामले की जानकारी नगर थाना को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. पुलिस अधिकारियों द्वारा दुकान से फिंगर प्रिंट लिए जा रहे हैं और सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.