दुमका: जिले के अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव के पास छह से अधिक होटल और दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ किया है. आम दिनों में यह सभी होटल और दुकान लगभग देर रात खुले रहते हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण यह सभी बंद थे. ऐसे में चोरों ने मौका पाकर अपना हाथ साफ किया है. हालांकि अभी तक दुकानदारों ने कैलकुलेशन नहीं किया है कि कितनी राशि का नुकसान हुआ है.
ये भी देखें- झारखंड में दो सप्ताह बढ़ सकता है लॉकडाउन, टास्क फोर्स ने भेजी राज्य सरकार को अनुशंसा
क्या कहते हैं दुकानदार
दुकानदारों का कहना है कि दुकानों में जो कीमती सामान था वह गायब है. कीमती सामान रखे थे वह चोर लेकर चलते बने हैं. इसके साथ ही चोरों ने होटलों का सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान भी उड़ा लिया है. लोगों का कहना है कि पुलिस को लॉकडाउन के दौरान प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करनी चाहिए.