ETV Bharat / city

Chhath Puja 2021: SSB और झारखंड पुलिस के जवानों ने की छठ घाटों की सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश

दुमका में जिला प्रशासन की ओर से छठ घाटों की सफाई की जा रही है. इसमें एसएसबी और झारखंड पुलिस के जवान जोर शोर से लगे हुए हैं. छठ पूजा (Chhath Puja) में स्वच्छता और पवित्रता का खास ख्याल रखा जाता है. इसी को देखते हुए घाटों की सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

ETV Bharat
छठ घाटों की सफाई
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:08 PM IST

दुमका: लोक आस्था और स्वच्छता का महापर्व छठ में उप राजधानी दुमका के सभी छठ घाटों की सफाई लगभग पूरी हो गई है. छठ पूजा (Chhath Puja) में स्वच्छता और पवित्रता का खास तौर पर ध्यान रखा जाता है और इसी को देखते हुए छठ घाटों की सफाई पर विशेष जोर भी दिया जाता है. ऐसे में यहां के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का बीड़ा जिला प्रशासन ने उठाया है.


इसे भी पढ़ें: Chhath Puja: जानिए, क्यों है महापर्व छठ शुद्धता और स्वच्छता का प्रतीक?


जनता के बीच प्रशासन की एक अलग तस्वीर पेश करने के मकसद से दुमका जिला प्रशासन ने छठ घाटों की साफ-सफाई करने का अभियान शुरू किया है. एसएसबी और झारखंड पुलिस के जवानों ने टीम बनाकर सभी छठ घाटों की सफाई की. इस मौके पर जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा भी मौजूद रहे. दुमका जिला प्रशासन के इस अभियान में न सिर्फ पुलिसकर्मी शामिल हैंं, बल्कि समाज के हर तबके के लोग भी अब इस अभियान से जुड़ रहे हैं. इस अभियान की शुरुआत दुमका के बड़ा बांध छठ घाट से शुरू की गई.

देखें पूरी खबर

बड़ा बांध छठ घाट पर होती है व्रतियों की काफी भीड़

बड़ा बांध छठ घाट पर काफी संख्या में छठ व्रती पहुंचती हैं. लेकिन यहां साफ-सफाई की वो मुक्कमल व्यवस्था नहीं थी जो छठ जैसे महापर्व में होना चाहिए. लेकिन इस बार जिला प्रशासन के अभियान के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि छठ घाट काफी साफ-सुथरा रहेगा. वहीं अब ये भी उम्मीद है कि समाज के अन्य तबके के लोग भी इस तरह का अभियान चलाकर छठ महापर्व को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे.


इसे भी पढ़ें: Chhath Puja: छठ महापर्व में इस तरह तैयार होता है खरना का महाप्रसाद, जानें क्या है महत्व



क्या कहते हैं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला

छठ घाटों की सफाई व्यवस्था को लेकर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जो भी श्रद्धालु यहां आएं उन्हें साफ-सुथरा घाट मिले. उन्होंने कहा कि सिर्फ छठ पर्व पर ही नहीं, बल्कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि दुमका में जितने भी जलाशय हैं सभी को स्वच्छ बनाया जाए. सभी प्रदूषण मुक्त हो, ताकि स्वच्छता अभियान सही मायने में धरातल पर उतर सके.

दुमका: लोक आस्था और स्वच्छता का महापर्व छठ में उप राजधानी दुमका के सभी छठ घाटों की सफाई लगभग पूरी हो गई है. छठ पूजा (Chhath Puja) में स्वच्छता और पवित्रता का खास तौर पर ध्यान रखा जाता है और इसी को देखते हुए छठ घाटों की सफाई पर विशेष जोर भी दिया जाता है. ऐसे में यहां के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का बीड़ा जिला प्रशासन ने उठाया है.


इसे भी पढ़ें: Chhath Puja: जानिए, क्यों है महापर्व छठ शुद्धता और स्वच्छता का प्रतीक?


जनता के बीच प्रशासन की एक अलग तस्वीर पेश करने के मकसद से दुमका जिला प्रशासन ने छठ घाटों की साफ-सफाई करने का अभियान शुरू किया है. एसएसबी और झारखंड पुलिस के जवानों ने टीम बनाकर सभी छठ घाटों की सफाई की. इस मौके पर जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा भी मौजूद रहे. दुमका जिला प्रशासन के इस अभियान में न सिर्फ पुलिसकर्मी शामिल हैंं, बल्कि समाज के हर तबके के लोग भी अब इस अभियान से जुड़ रहे हैं. इस अभियान की शुरुआत दुमका के बड़ा बांध छठ घाट से शुरू की गई.

देखें पूरी खबर

बड़ा बांध छठ घाट पर होती है व्रतियों की काफी भीड़

बड़ा बांध छठ घाट पर काफी संख्या में छठ व्रती पहुंचती हैं. लेकिन यहां साफ-सफाई की वो मुक्कमल व्यवस्था नहीं थी जो छठ जैसे महापर्व में होना चाहिए. लेकिन इस बार जिला प्रशासन के अभियान के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि छठ घाट काफी साफ-सुथरा रहेगा. वहीं अब ये भी उम्मीद है कि समाज के अन्य तबके के लोग भी इस तरह का अभियान चलाकर छठ महापर्व को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे.


इसे भी पढ़ें: Chhath Puja: छठ महापर्व में इस तरह तैयार होता है खरना का महाप्रसाद, जानें क्या है महत्व



क्या कहते हैं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला

छठ घाटों की सफाई व्यवस्था को लेकर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जो भी श्रद्धालु यहां आएं उन्हें साफ-सुथरा घाट मिले. उन्होंने कहा कि सिर्फ छठ पर्व पर ही नहीं, बल्कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि दुमका में जितने भी जलाशय हैं सभी को स्वच्छ बनाया जाए. सभी प्रदूषण मुक्त हो, ताकि स्वच्छता अभियान सही मायने में धरातल पर उतर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.