दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड में सोहराय पर्व का आयोजन हुआ. सोहराय पर्व में झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शामिल हुए. यहां के आदिवासियों ने मंत्री बादल पत्र लिखकर अपने परंपरागत रीति रिवाज के साथ स्वागत किया.
जरमुंडी प्रखंड परिसर में आदिवासी समाज ने सोहराय मिलन समारोह सह सोहराय पर्व का आयोजन किया. इस आयोजन में आदिवासी परंपरा की झलक देखी गई. आदिवासी महिलाओं ने मांदर की थाप पर परंपरागत नृत्य करते हुए मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख का स्वागत किया.
ये भी पढ़े- जमुई से हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ्तार, गुप्त सूचना पुलिस की कार्रवाई
झारखंड सरकार के कृषि मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार हर हाल में जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी. जनता को कभी निराश होने नहीं देगी. केंद्र सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसका लोगों ने पुरजोर विरोध किया. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को सरना धर्म कोड लागू कर सरकार ने सबसे बड़ी सौगात दी है.