दुमका: झारखंड में सरकारी राशि का किस तरह से दुरुपयोग होता है यह जिले में देखा जा सकता है. उपराजधानी दुमका में 5 करोड़ की राशि से 4 वर्ष पूर्व सिदो कान्हू पार्क का निर्माण कराया गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसके उद्घाटन के वक्त इसको राज्य स्तरीय पार्क के रूप में विकसित करने की बात कही थी. लेकिन ये पार्क विकसित होने से पहले ही बदहाल हो गया है.
ये भी पढ़ें- दुमका: जनता के लिए बहुपयोगी नगर भवन देखरेख के अभाव में हुआ बदतर, लोगों में नाराजगी
जर्जर हो गया 5 करोड़ का पार्क
झारखंड की उपराजधानी दुमका में एक भी पार्क नहीं था इसे देखते हुए वर्ष 2018 में 5 करोड़ की लागत से सिदो कान्हू पार्क का निर्माण कराया गया. इस पार्क के निर्माण से उस समय शहरवासी काफी उत्साहित थे लेकिन सरकारी उदासीनता की वजह से उनके उम्मीदों पर पानी फिर गया. 4 सालों में पार्क में लगे झूले, साउंड सिस्टम जैसे कई सामान बर्बाद हो चुके हैं. पार्क में बना ओपन थिएटर, दुकानों के शटर, नौका विहार के बनाया गया तालाब सभी कुछ खत्म होने के कगार पर है.
स्थानीय लोग हैं निराश
स्थानीय लोग इस पार्क की दुर्दशा से काफी निराशा हैं. उनका कहना है कि जब भी वहां जाते हैं तो उसकी जर्जर स्थिति को देखकर काफी मायूस होना पड़ता है. चारो तरफ गंदगी रहती है और बदहाली का आलम नज़र आता है. सरकार से इस पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं. वहीं चायत समिति सदस्य मोहम्मद कैश कहते हैं कि इस पार्क को बेहतर बनाने के लिए हमने अधिकारियों से काफी आग्रह किया पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने जानकारी दी कि दिन में इस पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगा है और रात में शराबियों का जमघट लगता है.