दुमका: छात्र जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और दूसरे कल्चरल एक्टिविटी भी होते रहते हैं. लेकिन सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. यहां खेल संसाधनों की कमी है. इस विश्वविद्यालय में आज तक एक भी खेल का मैदान नहीं बना है. लिहाजा छात्र पढ़ाई के बाद सीधे अपने घर वापस लौट जाते हैं.
क्या कहते हैं छात्र प्रतिनिधि ?
इस बारे में सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्र नेता सह सीनेट सदस्य गुंजन मरांडी ने कहा कि खेलकूद के संसाधनों को विकसित करने की जरूरत है. वे बताते हैं कि सीनेट की बैठक में उन्होंने यह मुद्दा उठाया, इस पर आश्वासन भी मिला लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ.
क्या कहते हैं शिक्षक ?
इस बारे में जब हमने सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के शिक्षक से बात की तो उन्होंने भी माना कि यह अनिवार्य है. उन्होंने कहा सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का आगे का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द फुटबॉल और तीरंदाजी के लिए मैदान का निर्माण हो. इस पर सरकार की सहमति भी मिल गई है. छात्र जीवन में खेलकूद का विशेष महत्व होता है लेकिन सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय वि में अब तक ऐसा संभव नहीं हो पा रहा ऐसे में इस पर शीघ्र जल्द से जल्द पहल करने की आवश्यकता है.