दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. दोनों मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने दोनों केस के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग के साथ यौन शोषण
पहली घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में हुई. जहां एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी जो नाबालिग है, उसके साथ शिकारीपाड़ा के सिंटू दास नाम के एक 20 साल के युवक ने शादी का झासा देकर लगातार 21 दिनों तक यौन शोषण किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही नाबालिग की मां ने एफआईआर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और शिकारीपाड़ा पुलिस ने धारा 376 ( 3 ), 506 आईपीसी 04, पोक्सो एक्ट 2012 के तहत आरोपी सिंटू दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-राज्य सभा से निलंबन के विरोध में विपक्षी सांसदों का संसद के बाहर धरना
पांच माह की गर्भवती ने दर्ज कराया मामला
वहीं, दूसरी घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीधाचातर गांव की है. जहां एक युवती ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. उसका कहना है कि गांव के होपना हेम्ब्रम ने उसे डरा-धमकाकर पिछले कई महीनों से उसके साथ दुष्कर्म किया और वह अभी 5 माह की गर्भवती है. होपना ने वादा किया था कि वह उसे अपनाएगा लेकिन वह अब इनकार कर रहा है. पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई की है और धारा 376 (1 ) आईपीसी के तहत होपना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.