दुमका: जरमुंडी प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी दुमका ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी कर्मियों, प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीपीओ के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, मनरेगा, पेंशन से संबंधित शिकायत की समीक्षा की गई. बैठक में सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि स्थल पर जाकर हर समस्या का निपटारा करें.
सभी कर्मियों को निर्देश
बैठक में एसडीओ राकेश कुमार ने सभी कर्मियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जाकर ही हर योजना, जैसे पेंशन योजना, आवास के अलावे हर योजना का गांव जाकर ही काम को सुचारू रूप से करें.
ये भी पढ़ें- सीवरेज-ड्रेनेज मामला: हाई कोर्ट में झारखंड सरकार ने दिया जवाब, फिर से निकालेंगे टेंडर
'समय पर काम पूरा करें'
वहीं, एसडीओ ने कहा कि ऑफिस में बैठकर काम करने से बचें. हर काम को समय पर पूरा करें.