दुमकाः जिले के सरैयाहाट उच्च विद्यालय की छात्रा सलोनी कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 486 अंक लाकर दुमका टॉपर बनी है. इसके साथ ही वह पूरे राज्य में चौथी पॉजिशन पर भी रही. जिला के टॉप टेन में इसी विद्यालय के तीन छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है.
सलोनी बनना चाहती हैं प्रोफेसर
जिला टॉपर सलोनी कुमारी बड़ी सफलता पाकर खुशियों से झूम उठी है. सलोनी आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती हैं. उनका कहना है कि कॉलेज की प्राध्यापक बनकर लोगों को आगे बढ़ाना चाहती है. उसने बताया कि काफी कम संसाधन रहने के बाद भी मेहनत-परिश्रम और सतत अध्ययन से सफलता हासिल की है. उसने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार और सभी शिक्षकों का भी भरपूर सहयोग मिला था. वह विषयवार योजना बनाकर पढ़ाई करती थीं.
पिता हैं ईंट व्यवसायी
सलोनी के पिता रंजीत भगत ईंट का धंधा करते हैं. माता सरिता देवी गृहणी हैं. सलोनी के दादा सुरेंद्र भगत ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है कि पोती स्टेट में जगह बनाने में कामयाब रही और जिला टॉपर बनी है. वहीं, आसपास के लोग घर आकर बधाई दे रहे हैं.