ETV Bharat / city

दुमका: स्टेट की चौथी टॉपर बनी सलोनी, 486 अंक लाकर दर्ज की सफलता

दुमका की सलोनी ने 486 अंक लाकर जिला टॉपर के साथ-साथ राज्यभर में चौथे स्थान पर अपनी जगह बनायी है. सलोनी जिले कि सरैयाहाट उच्च विद्यालय की छात्रा है. बता दें कि जिला के टॉप टेन बच्चों में तीन का नाम इसी विद्यालय के छात्रों का है.

Saloni became the fourth topper of the state along with the district topper
सलोनी को मिठाई खिलाते परिवार वाले
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 12:39 PM IST

दुमकाः जिले के सरैयाहाट उच्च विद्यालय की छात्रा सलोनी कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 486 अंक लाकर दुमका टॉपर बनी है. इसके साथ ही वह पूरे राज्य में चौथी पॉजिशन पर भी रही. जिला के टॉप टेन में इसी विद्यालय के तीन छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है.

सलोनी बनना चाहती हैं प्रोफेसर

जिला टॉपर सलोनी कुमारी बड़ी सफलता पाकर खुशियों से झूम उठी है. सलोनी आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती हैं. उनका कहना है कि कॉलेज की प्राध्यापक बनकर लोगों को आगे बढ़ाना चाहती है. उसने बताया कि काफी कम संसाधन रहने के बाद भी मेहनत-परिश्रम और सतत अध्ययन से सफलता हासिल की है. उसने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार और सभी शिक्षकों का भी भरपूर सहयोग मिला था. वह विषयवार योजना बनाकर पढ़ाई करती थीं.

पिता हैं ईंट व्यवसायी

सलोनी के पिता रंजीत भगत ईंट का धंधा करते हैं. माता सरिता देवी गृहणी हैं. सलोनी के दादा सुरेंद्र भगत ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है कि पोती स्टेट में जगह बनाने में कामयाब रही और जिला टॉपर बनी है. वहीं, आसपास के लोग घर आकर बधाई दे रहे हैं.

दुमकाः जिले के सरैयाहाट उच्च विद्यालय की छात्रा सलोनी कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 486 अंक लाकर दुमका टॉपर बनी है. इसके साथ ही वह पूरे राज्य में चौथी पॉजिशन पर भी रही. जिला के टॉप टेन में इसी विद्यालय के तीन छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है.

सलोनी बनना चाहती हैं प्रोफेसर

जिला टॉपर सलोनी कुमारी बड़ी सफलता पाकर खुशियों से झूम उठी है. सलोनी आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती हैं. उनका कहना है कि कॉलेज की प्राध्यापक बनकर लोगों को आगे बढ़ाना चाहती है. उसने बताया कि काफी कम संसाधन रहने के बाद भी मेहनत-परिश्रम और सतत अध्ययन से सफलता हासिल की है. उसने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार और सभी शिक्षकों का भी भरपूर सहयोग मिला था. वह विषयवार योजना बनाकर पढ़ाई करती थीं.

पिता हैं ईंट व्यवसायी

सलोनी के पिता रंजीत भगत ईंट का धंधा करते हैं. माता सरिता देवी गृहणी हैं. सलोनी के दादा सुरेंद्र भगत ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है कि पोती स्टेट में जगह बनाने में कामयाब रही और जिला टॉपर बनी है. वहीं, आसपास के लोग घर आकर बधाई दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.