दुमका: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने बुधवार को दुमका विधानसभा क्षेत्र के चोरकट्टा गांव में पार्टी प्रत्याशी लुईस मरांडी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान रघुवर दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने दुमका विधानसभा सीट छोड़कर यहां की जनता का अपमान किया है, आप उन्हें हराकर इस अपमान का बदला लें.
रघुवर दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनता को देख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बौखला गए हैं. कल हेमंत सोरेन ने एक गांव में बयान दिया था कि हम भाजपा को लाठी-डंडा से खदेड़ने का काम करेंगे. रघुवर दास ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा असामाजिक तत्वों की पार्टी है क्योंकि संवैधानिक पद पर बैठे सीएम हिंसा वाली बात करते हैं तो उनके कार्यकर्ता भी ऐसे ही होंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप आतंक का शासन न बढ़ने दें, वंशवाद को समाप्त करें. इसके लिए तीन नवंबर को भाजपा के पक्ष में वोट दें.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन का बयान अलोकतांत्रिक-असंवैधानिक, हिंसा को दे रहे बढ़ावा : दीपक प्रकाश
रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन ने दुमका विधानसभा सीट खाली कर दुमका की जनता का अपमान किया है, आप इस अपमान का बदला ले और भाजपा के प्रत्याशी को वोट दें. उन्होंने कहा कि रघुवर दास ने कहा कि भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल छाप है और कमल पर मां लक्ष्मी बैठकर आती है, कमल आएगा तो समृद्धि आएगी.