ETV Bharat / city

मकर संक्रांति को लेकर दुमका के बाजारों में छाई रौनक, तिलकुट और पतंगों से सजी दुकानें - दुमका में मकर संक्रांति को तैयारी

मकर संक्रांति 14 जनवरी गुरुवार को मनाई जाएगी. पर्व की तैयारी को लेकर लोगों में विशेष उत्साह है. पूरे जिले में पर्व शानदार ढंग से मनाने की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है. दुमका के बाजारों में तिलकुट, चूड़ा, गुड़ और पतंगों का बाजार अपने परवान पर है, जिससे बाजारों की रौनक बढ़ गई है.

preparations begin to celebrate makar sankranti in dumka
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 11:39 AM IST

दुमका: मकर संक्रांति को लेकर उपराजधानी दुमका के बाजार में काफी रौनक है. खास तौर पर तिलकुट और गुड़ की लाई की दुकानें सज गईं हैं. वहीं, दूसरी ओर दही विक्रेता और पतंग बेचने वालों ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. सबसे पहले बात तिलकुट और गुड़ की बनी लाई की करें तो दुमका बाजार में कई स्थानों पर तिलकुट तैयार किए जा रहे हैं. तिलकुट की सोंधी महक यह संकेत दे रहा है कि मकर संक्रांति आ चुकी है. लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी भी कर रहे हैं.

देखें स्पेशल खबर
क्या कहते हैं दुकानदार और ग्राहक तिलकुट बेचने वालों के साथ-साथ खरीदने वाले भी काफी उत्साही हैं. विक्रेताओं का कहना है कि काफी अच्छी तैयारी कर रखी है. चीनी और गुड़ दोनों का तिलकुट उपलब्ध है. तिलकुट से आमदनी भी अच्छी है. खरीदारों का कहना है कि मकर संक्रांति में तिलकुट का विशेष महत्व होता है, पूरे साल इसका इंतजार करते हैं.

ये भी पढ़े- माही हो या सियासी महकमा, आम से लेकर खास लोग उड़ाते हैं इनकी दुकान की पतंग, जानिए कौन हैं ये

दही और पतंग की मांग
मकर संक्रांति में दही का विशेष महत्व है. इस त्योहार में दही चूड़ा खाने की परंपरा है. लोग काफी शौक से इस दिन दिन दही चूड़ा, तिलकुट खाते हैं. ऐसे में दही विक्रेताओं ने अपना स्टॉक बढ़ाना शुरू कर दिया है. दुमका के मेन रोड में पैतृक दही का व्यापार संभाल रहीं शैलजा कुमारी कहती हैं कि तैयारी पूरी है और वे लोग क्वालिटी का भी विशेष ध्यान रखते हैं क्योंकि ग्राहक की संतुष्टि जरूरी है और बिक्री अधिक होने से आमदनी भी अच्छी होती है. वहीं पतंग विक्रेता श्रवण कुमार ने कहा कि दो दिन पतंगों का बाजार रहता है. बच्चे अपनी पसंद की पतंग खरीदते हैं.

दुमका: मकर संक्रांति को लेकर उपराजधानी दुमका के बाजार में काफी रौनक है. खास तौर पर तिलकुट और गुड़ की लाई की दुकानें सज गईं हैं. वहीं, दूसरी ओर दही विक्रेता और पतंग बेचने वालों ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. सबसे पहले बात तिलकुट और गुड़ की बनी लाई की करें तो दुमका बाजार में कई स्थानों पर तिलकुट तैयार किए जा रहे हैं. तिलकुट की सोंधी महक यह संकेत दे रहा है कि मकर संक्रांति आ चुकी है. लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी भी कर रहे हैं.

देखें स्पेशल खबर
क्या कहते हैं दुकानदार और ग्राहक तिलकुट बेचने वालों के साथ-साथ खरीदने वाले भी काफी उत्साही हैं. विक्रेताओं का कहना है कि काफी अच्छी तैयारी कर रखी है. चीनी और गुड़ दोनों का तिलकुट उपलब्ध है. तिलकुट से आमदनी भी अच्छी है. खरीदारों का कहना है कि मकर संक्रांति में तिलकुट का विशेष महत्व होता है, पूरे साल इसका इंतजार करते हैं.

ये भी पढ़े- माही हो या सियासी महकमा, आम से लेकर खास लोग उड़ाते हैं इनकी दुकान की पतंग, जानिए कौन हैं ये

दही और पतंग की मांग
मकर संक्रांति में दही का विशेष महत्व है. इस त्योहार में दही चूड़ा खाने की परंपरा है. लोग काफी शौक से इस दिन दिन दही चूड़ा, तिलकुट खाते हैं. ऐसे में दही विक्रेताओं ने अपना स्टॉक बढ़ाना शुरू कर दिया है. दुमका के मेन रोड में पैतृक दही का व्यापार संभाल रहीं शैलजा कुमारी कहती हैं कि तैयारी पूरी है और वे लोग क्वालिटी का भी विशेष ध्यान रखते हैं क्योंकि ग्राहक की संतुष्टि जरूरी है और बिक्री अधिक होने से आमदनी भी अच्छी होती है. वहीं पतंग विक्रेता श्रवण कुमार ने कहा कि दो दिन पतंगों का बाजार रहता है. बच्चे अपनी पसंद की पतंग खरीदते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.