दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के खुटहरी गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. दरअसल, इस गांव में विद्युत का तार काफी नीचे से गुजरा है. अगर कोई ग्रामीण फसल का बड़ा गट्ठर सर पर लेकर जाए तो वह बिजली की तार के चपेट में आ सकता है, उसकी जान जा सकती है. ग्रामीण हमेशा किसी अनहोनी को लेकर डरे सहमे से रहते हैं.
गांव में बनी हुई है समस्या
खुटहरी गांव के लोगों ने बताया कि बिजली तार 8 से 9 फीट की ऊंचाई से गुजरा है. ऐसे में हमेशा जान का खतरा बना हुआ रहता है. कब- कौन विद्युत के तार के चपेट में आ जाए कहना मुश्किल है. वह कहते हैं विभाग को कई बार सूचित की पर आज तक समस्या बनी हुई है. वे चाहते हैं कि विद्युत विभाग जल्द से जल्द इस पर संज्ञान ले.
ये भी देखें- सिमडेगा में मिला कोरोना वायरस का एक संदिग्ध, एक महीने पहले मुंबई से लौटा था
इस संबंध में दुमका के विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने कहा कि उस गांव में पथ निर्माण विभाग के एक सड़क निर्माण कराया जा रहा था, उसी दौरान विभाग ने उनसे संपर्क किया था कि बिजली का तार नीचे आ सकता है. ऐसे में इसे ठीक कराया जाये लेकिन उस वक्त यह काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि समस्या गंभीर है और जल्द से जल्द इसे दुरुस्त करेंगे.