दुमका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को दुमका आएंगे. दुमका के हवाई अड्डे पर वे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसमें संथाल परगना प्रमंडल के नौ विधानसभा के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.
संजय सेठ कार्यक्रम के संयोजक बनाए गए
पीएम के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा सांसद सुनील सोरेन और निशिकांत दुबे समेत पार्टी के कई नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की जानकारी रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने प्रेसवार्ता कर दी. संजय सेठ प्रधानमंत्री के दुमका चुनावी कार्यक्रम के संयोजक बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम रघुवर दास ने किया रोड शो, बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के पक्ष में मांगे वोट
'भाजपा का होगा शानदार प्रदर्शन, हेमंत सोरेन की हार की हैट्रिक'
संथाल परगना में भाजपा के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर संजय सेठ ने कहा कि यहां केंद्र और राज्य सरकार ने विकास के कई काम किए हैं. इस विकास की वजह से जनता का रुझान उनकी तरफ है. उन्होंने कहा कि हम शानदार प्रदर्शन करने जा रहे हैं. संजय सेठ ने दावा किया कि हेमंत सोरेन फिर से चुनाव हारेंगे और हार की हैट्रिक बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- दो बच्चियों की दुष्कर्म के बाद हत्या से उबला चतरा, दरिंदों को फांसी देने की मांग
दोनों सीट हारेगा जेएमएम
उन्होंने कहा कि 2014 में हेमंत सोरेन दुमका विधानसभा से चुनाव हारे थे. 2019 के लोकसभा में दुमका लोकसभा से झामुमो की हार हुई थी और इस बार फिर वह दुमका विधानसभा के साथ-साथ बरहेट विधानसभा भी हारेंगे. संजय सेठ ने कहा कि अब तक जो तीन चरण के चुनाव हुए हैं इसमें भाजपा लगभग पूर्ण बहुमत के करीब पहुंच चुकी है. संजय सेठ ने कहा कि 65 पार का लक्ष्य है वह भी इन दो चरणों में पूरा हो जाएगा.