दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका राज्य की राजनीति का केंद्र बिन्दु मानी जाती है. यहां के लोगों ने बताया कि कैसा सांसद उन्हें चाहिए, किन मुद्दों को लेकर वोट देंगे. ईटीवी भारत की टीम ने समाहरणालय परिसर पहुंची जहां जिला प्रशासन ने आमजनों के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें-साबुन फैक्ट्री में छापेमारी, 13 लड़कियों को कराया गया मुक्त
यहां के अधिकांश लोगों का एक मत था कि अब तक विकास के मामले में पिछड़े रहे हैं वो, इसलिए उन्हें विकास करने वाला एमपी चाहिए. उन्होंने कहा कि लंबी दूरी की ट्रेन चले, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में डेवलपमेंट हो.
वहीं, लोगों ने अपनी राय रखी कि दुमका लोकसभा सीट जो अनुसूचित जनजाति के लिए रिर्जव है, वो बाध्यता समाप्त हो. इस वजह से ज्यादा विकल्प नहीं रहते और जो प्रत्याशी रहते हैं, उन्हीं में से चुनना पड़ता है. अगर सीट सामान्य हो जाए तो ज्यादा बेहतर विकल्प होगा.