दुमका: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर आज पूरे देश में आपदा की स्थिति है. काफी प्रयास हो रहा है कि इसे फैलने नहीं दिया जाए. इसमें सबसे ज्यादा जो जरूरी है वह है सोशल डिस्टेंसिंग. लॉकडाउन इसी वजह से उचित है कि सामाजिक दूरी बनी रहे, लेकिन झारखंड की उपराजधानी दुमका में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आती आ रही है. लोग यह समझने के लिए तैयार नहीं है कि यह कितना आवश्यक है या फिर सब कुछ जानते हुए भी लापरवाही कर रहे हैं.
डेली मार्केट में सामाजिक दूरी का पालन नहीं
जिला प्रशासन के द्वारा गांधी मैदान में आवश्यक वस्तुओं का मार्केट लगाया जा रहा है. इसके लिए सुबह-शाम 6 घंटे का समय भी निर्धारित है. आप इस बाजार में जब जाएंगे तो आपको यह देख कर आश्चर्य होगा कि इतनी जागरूकता जो सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर फैलाई जा रही है. उसका यहां मखौल उड़ता नजर आता है. लोग भले ही चेहरे पर मास्क लगाएं नजर आ रहे हो पर सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नहीं आती.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को महामारी बनाने में दुनियाभर के सुपर स्प्रेडर्स की भूमिका
प्रशासन की गैरमौजूदगी भी एक बड़ा सवाल
इस डेली मार्केट के इंट्री पॉइंट पर कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात तो जरूर किया गया है, लेकिन अंदर में कोई इस बात को सुनिश्चित करते नजर नहीं आते कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने जरूरी सामानों को खरीदें. ऐसे में प्रशासन जो कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में जी-जान से जुटा है. उनके प्रयासों में यहां लापरवाही नजर आती है.
ऐसे में हम कर सकते हैं कि दुमका में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता की कमी नजर आ रही है. अगर इसमें काबू नहीं पाया गया तो फिर समस्या कितनी विकराल हो सकती है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.