दुमका: झारखंड में बनने वाली नई सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन की व्यवस्था की वजह से उनके भाई वसंत सोरेन को उनका दुमका विधानसभा के जीत का सर्टिफिकेट लेकर रांची रवाना होना पड़ा. इधर आज भी दुमका स्थित शिबू सोरेन के आवास पर समर्थकों का जश्न जारी रहा. लोगों को खुशी इस बात की है कि उनका नेता हेमंत सोरेन अब राज्य का बागडोर संभालेंगे.
शिबू सोरेन के आवास में खुशियां मना रहे लोगों से जब बात की तो उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा को जो सफलता मिली है उस पर जो खुशी हो रही है उसका शब्दों में बयान करना मुश्किल है. उनका कहना है कि वे चाहते हैं कि अब समाज और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो.
ये भी देखें- झारखंड में अब गठबंधन की सरकार! हेमंत ने दिया लालू और सोनिया को धन्यवाद
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विजय सिंह का कहना है कि गुरु जी ने जो समृद्ध झारखंड का सपना देखा था वह पूरा करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने जो प्रचंड बहुमत दिया है. इसका भरपूर उपयोग करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य सिंचाई, रोजगार जैसे क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगे ताकि जन जन को अधिकतम लाभ दे सके.