दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में रंगों के त्योहार होली की धूम है. पूरा शहर रंगों से सराबोर है. खासतौर पर बच्चे पिचकारी से अपने दोस्तों और परिजनों पर रंग बरसा रहे हैं. इधर होली के गीतों पर लोग जमकर थिरक रहे हैं. आनंद-उमंग और उत्साह के इस त्योहार में सभी एक दूसरे से खुशियां बांट रहे हैं.
ये भी पढ़ें-इस गांव में 150 वर्षों से नहीं खेली जाती होली, अनहोनी का रहता है डर
प्रशासन ने कर रखी है चाक-चौबंद व्यवस्था
होली पर सामाजिक सद्भाव बना रहे किसी तरह का उपद्रव न हो इसके लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है. पिछले दो दिन पहले ही जिले के उपायुक्त और एसपी ने यह संदेश दिया है कि आप ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे सामाजिक विद्वेष जन्म ले. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. कोई ऐसा पोस्ट ना हो जिससे एक दूसरे की भावना को ठेस पहुंचे.