दुमका: कोरोना के कारण बंद दुमका जसीडीह रूट पर यात्री ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. गुरुवार से इस रूट पर यात्री ट्रेन का परिचालन हुआ. ट्रेन के परिचालन से यात्रियों में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने मांगा विधानसभा से जवाब
बता दें कि लॉकडाउन के कारण पूरे देश में रेल सेवा को बंद कर दिया गया था. इसी कड़ी में दुमका-देवघर लोकल ट्रेन भी बंद हो गई थी, जो कई महीनों के बाद गुरुवार से फिर से शुरू किया गया है.