दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 5 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. बताया गया कि मां तारा नाम की यह यात्री बस गोड्डा से दुमका की ओर आ रहा थी. तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ.
दुमका के एक फिर तेज रफ्तार से जा रही एक अनियंत्रित बस के पलट जाने से 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मां तारा नाम की यह यात्री बस गोड्डा से दुमका की ओर आ रहा था. जानकारी के अनुसार, चालक ने वाहन की रफ्तार काफी तेज रखी थी, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और बस गड्ढे में जा गिरा, लेकिन संयोग था कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- कपकपाती ठंड और बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त, कामकाज में हो रही खासा परेशानी
पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.