दुमका: पाकुड़ स्वास्थ्य विभाग का एक सूमो वाहन कोरोना सैंपल धनबाद में जमा कर लौटने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें वाहन चालक सोना राय की मौत हो गई है. यह घटना काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमुनी पुल के पास हुई. मृतक सोना राय शुक्रवार की शाम धनबाद गए थे और वहां सैंपल जमाकर शनिवार को वापस लौट रहे थे.
दुमका के सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने बताया कि पाकुड़ स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें चालक की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि परिजन आ चुके हैं और पाकुड़ के सीएस ने अनुरोध किया है कि उसके शव का पोस्टमार्टम पाकुड़ में ही होने दिया जाए. सीएस ने कहा कि हम दुमका एसपी से बात कर इसे सुनिश्चित कराते हैं.