दुमका: केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक बंदी नायकी मरांडी का शौचालय में फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. वह पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का रहने वाला था. हत्या के मामले में 2011 से जेल में बंद था.
क्या है पूरा मामला
केंद्रीय कारा में बुधवार को जब कैदियों की गिनती में एक कैदी कम मिला तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. खोजबीन में देखा गया कि नायकी मरांडी ने शौचालय में फांसी लगा लिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और यूडी केस दर्ज किया है. मृतक नायकी मरांडी का एक भाई ईश्वर मरांडी भी उसी हत्याकांड में केंद्रीय कारा में बंद है.
ये भी पढ़ें: BJP का आरोप मंत्री पैदा कर रहे हैं संवैधानिक संकट, बसों से भेजे जानेवालों में कथित तौर पर बांग्लादेशी भी शामिल
क्या कहते हैं जेल अधीक्षक
इस मामले में दुमका केंद्रीय कारा के अधीक्षक भागीरथ कारजी ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से मृतक नायकी मरांडी के घर सूचना भेज दी गई है, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
चार महीने पूर्व भी एक कैदी ने किया था आत्महत्या
वैसे हम आपको बता दें कि 4 माह पहले दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड के बाथरूम में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.