दुमका: जिले के दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटना में एक दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट गांव की है.
जानकारी के अनुसार मृतक 21 वर्षीय नितेश कुमार बांका जिले का रहनेवाला था. वह अपने मित्र निरंजन कुमार के साथ बासुकीनाथ मंदिर में जलार्पण के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में सीधे टक्कर मार दी जिससे नितेश की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पत्नी और 2 बेटियों की हत्या के बाद शख्स ने की आत्महत्या, जानिए वजह
वहीं, इस दुर्घटना में उसका मित्र निरंजन गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने निरंजन की हालत को देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. दुर्घटना के बाद से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार है.