दुमका: पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में आम हो या खास सभी अपने घरों में हैं. इस वक्त खुद को फिट रखना भी जरूरी है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम दुमका लोकसभा के भाजपा सांसद सुनील सोरेन के पास पहुंची. इस लॉकडाउन के दौरान अपने आप को वो किस तरह फिट रख रहे हैं यह जाना. हमने यह भी जाना कि कभी दिल्ली तो कभी अपने लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले सुनील सोरेन लॉकडाउन में अपने घर में रहकर क्या कर रहे हैं. सुनील सोरेन का घर दुमका जिला के जामा प्रखंड के तरबंधा गांव में है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: स्कूल के दो प्रिंसिपल निलंबित, स्कूल में बच्चों को बुलाकर बांट रहे थे मिड डे मील
खाली समय में कर रहे हैं खेती
सुनील सोरेन संसदीय सत्र के दौरान दिल्ली में रहते हैं. जब दुमका लौटते हैं तो अपने लोकसभा के दौरे में लग जाते हैं. दुमका लोकसभा में छह विधानसभा दुमका, जामा, शिकारीपाड़ा, सारठ, जामताड़ा और नाला है. ऐसे में उनका अधिकांश समय अपने क्षेत्र की जनता के संपर्क में बीत जाता है. लेकिन इस वक्त कहीं जाना नहीं है, ऐसे में वे अपने कैंपस में सब्जी की खेती कर रहे हैं. वे खुद कुदाल चलाते और पानी पटाते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने पर 2 लोग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पुलिस की है नजर
9 माह की बच्ची के साथ दिनभर खेल कर गुजरता है समय
2019 में सुनील सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को हराकर दुमका लोकसभा के सांसद बने. उसके कुछ दिन बाद उन्हें एक और खुशी मिली थी. उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी आरोही सोरेन 9 माह की हो चुकी है. सांसद की प्रबल इच्छा रहती थी कि बेटी के साथ खेलें, उनके साथ समय गुजारे, लेकिन वक्त ही नहीं मिलता था. अब लॉकडाउन में कहीं जाना नहीं है तो दिन भर अपनी बेटी को गोद में लिए फिरते हैं. साथ ही परिवार के साथ समय बिताते हैं.
ये भी पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना के लक्षण वाले युवक की मौत, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
'घरों में रहें लोग'
सुनील सोरेन ने जनता से यह अपील किया है कि आप सब अपने घरों में रहें. वे कहते हैं कोरोना वायरस के संक्रमण से अगर बचना है तो आप घर से न निकले. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की सुविधा नहीं है, वह प्रयास करेंगे कि यह जांच दुमका में भी हो सके.