दुमकाः गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का कहना है कि झारखंड में एक और हूल (क्रांति) की आवश्यकता है. उन्होंने कहा है कि इस राज्य में जितने परिवारवाद और झारखंड नामधारी बाप बेटे की पार्टी है. उसे समाप्त करने का वक्त आ गया है. निशिकांत दुबे आचार संहिता के एक मामले में कोर्ट में पेशी के लिए दुमका आए हुए थे. यहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात कही.
अब तक पंद्रह सौ करोड़ का हिसाब-किताब ईडी और आईटी को मिलाः सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड में पूजा सिंघल प्रकरण और शेल कंपनियों की जो जांच चल रही है, उसमें मेरी जो जानकारी है अब तक ईडी और आईटी को लगभग 15 सौ करोड़ रुपए का हिसाब किताब मिल चुका है. सांसद ने कहा कि विशाल चौधरी के व्हाट्सएप से जो जानकारी मिली है, वह काफी चौंकाने वाले हैं. उसके व्हाट्सएप में इस बात का उल्लेख है कि डीसी-एसपी की पोस्टिंग कहां होनी है. किस आईएएस ने पोस्टिंग के एवज में रुपए जमा कर दिए हैं. क्या इसी करप्शन के लिए झारखंड राज्य का निर्माण हुआ था.
झारखंड में एक और हूल की जरूरत, परिवारवाद और बाप-बेटे की पार्टी को समाप्त करने का आ गया है वक्तः निशिकांत दुबे - हेमंत सोरेन
सांसद निशिकांत दुबे ने एकबार फिर जेएमएम और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि झारखंड नामधारी पार्टियों को समाप्त करने के लिए एक क्रांति की जरूरत है.
दुमकाः गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का कहना है कि झारखंड में एक और हूल (क्रांति) की आवश्यकता है. उन्होंने कहा है कि इस राज्य में जितने परिवारवाद और झारखंड नामधारी बाप बेटे की पार्टी है. उसे समाप्त करने का वक्त आ गया है. निशिकांत दुबे आचार संहिता के एक मामले में कोर्ट में पेशी के लिए दुमका आए हुए थे. यहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात कही.
अब तक पंद्रह सौ करोड़ का हिसाब-किताब ईडी और आईटी को मिलाः सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड में पूजा सिंघल प्रकरण और शेल कंपनियों की जो जांच चल रही है, उसमें मेरी जो जानकारी है अब तक ईडी और आईटी को लगभग 15 सौ करोड़ रुपए का हिसाब किताब मिल चुका है. सांसद ने कहा कि विशाल चौधरी के व्हाट्सएप से जो जानकारी मिली है, वह काफी चौंकाने वाले हैं. उसके व्हाट्सएप में इस बात का उल्लेख है कि डीसी-एसपी की पोस्टिंग कहां होनी है. किस आईएएस ने पोस्टिंग के एवज में रुपए जमा कर दिए हैं. क्या इसी करप्शन के लिए झारखंड राज्य का निर्माण हुआ था.