दुमकाः जामा विधानसभा प्रत्याशी सीता सोरेन ने शनिवार देर शाम जामा चौक में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान बीजेपी और अन्य पार्टी को छोड़ उज्ज्वल पाल, मिथुन राय, परमेश्वर राय, पप्पू मिर्धा, राहुल मिर्धा दिनेश मिर्धा, पोरेश मिर्धा नयन मिर्धा, लल्लन मिर्धा सहित कई कार्यकर्ताओं ने सीता सोरेन के समक्ष जेएमएम का दामन थामा. सीता सोरेन ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यालय उद्घाटन के दौरान जामा विधायक सीता सोरेन ने कहा कि बीजेपी के भ्रम जाल और रघुवर सरकार के झूठे वादों और सपनों से उबरकर बीजेपी को छोड़ स्थानीय युवा जेएमएम में अपना विश्वास व्यक्त कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जाति या विकास कौन तय करता है चुनाव की दिशा, आईए जानते हैं जातिगत समीकरण पर राजनेताओं के विचार
सीता सोरेन ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने आम लोगों, किसानों और महिलाओं को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आम जनता बीजेपी के झूठे वादों और लूट खसोट, भय, भूख और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा कि जेएमएम अपनी माटी और गरीबों की पार्टी है, जो जल जंगल जमीन की रक्षा और यहां के किसान, महिलाओं और युवाओं के अस्मिता की लड़ाई लड़ रही है, उनके भविष्य की रक्षा सिर्फ जेएमएम ही कर सकती है.
इस मौके पर पूरण मंडल, सत्तार खान, राजेंद्र यादव , राखीशल मुर्मू के अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रेम कुमार साह , जेएमएम के निर्मल बेसरा, निर्मल किस्कु आदि उपस्थित थे.