रांचीः दुमका के जरूवाडीह की अंकिता हत्या से लोग आक्रोशित हैं. जरमुंडी के विधायक और राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अंकिता के साथ घटी घटना को समाज को शर्मसार करने वाला बताया है(Badal Patralekh on ankita murder case). उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले इसके लिए सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी आहत हैं और पीड़ित परिवार के साथ हैं.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इस तरह की घटना में किसी को छोड़ा नहीं जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. बादल पत्रलेख ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दिवंगत अंकिता के गुनाहगार को सजा दिलाई जाएगी(Ankita murder case). कृषि मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई भी व्यक्ति अपराध करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को यह सोचना और समझना चाहिए कि हम नारी सम्मान की बात करने वाले लोग हैं. हम उस देश के वासी हैं जहां नारी को देवी स्वरूप माना गया है. यहां महिला हिंसा और दरिंदगी के लिए कोई माफी नहीं है. कृषि मंत्री ने कहा कि ऐसे युवकों को काउंसिलिंग की भी जरूरत है,
इधर घटना को लेकर भाजपा और हिंदूवादी संगठन भी सड़क पर उतरे हैं. ऐसे में सरकार में शामिल मंत्री और सत्ताधारी दल के नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही साथ यह भरोसा दिलाया है कि वह अंकिता के गुनाहगार को कठोर से कठोर सजा मिले यह सुनिश्चित करेंगे.