ETV Bharat / city

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा, अंकिता के गुनाहगारों को सख्त से सख्त सजा दिलाएगी सरकार - रांची न्यूज

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि अंकिता हत्याकांड के गुनाहगारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. सरकार इसे लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Ankita murder case
Ankita murder case
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:43 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 11:28 AM IST

रांचीः दुमका के जरूवाडीह की अंकिता हत्या से लोग आक्रोशित हैं. जरमुंडी के विधायक और राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अंकिता के साथ घटी घटना को समाज को शर्मसार करने वाला बताया है(Badal Patralekh on ankita murder case). उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले इसके लिए सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी आहत हैं और पीड़ित परिवार के साथ हैं.


कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इस तरह की घटना में किसी को छोड़ा नहीं जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. बादल पत्रलेख ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दिवंगत अंकिता के गुनाहगार को सजा दिलाई जाएगी(Ankita murder case). कृषि मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई भी व्यक्ति अपराध करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को यह सोचना और समझना चाहिए कि हम नारी सम्मान की बात करने वाले लोग हैं. हम उस देश के वासी हैं जहां नारी को देवी स्वरूप माना गया है. यहां महिला हिंसा और दरिंदगी के लिए कोई माफी नहीं है. कृषि मंत्री ने कहा कि ऐसे युवकों को काउंसिलिंग की भी जरूरत है,

बादल पत्रलेख, मंत्री
बता दें कि दुमका की अंकिता को उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने एकतरफा प्यार में खुद को असफल होते देख खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी. इसके बाद उसे गंभीर स्थिति में दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था. जहां शनिवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया था. दुमका में उसके अंतिम संस्कार में आज बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. वहीं रविवार को राज्यभर में इस घटना को लेकर आक्रोश देखा गया. आक्रोशित लोग जहां इस तरह की वीभत्स घटना की निंदा कर रहे हैं वहीं आरोपी को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की कर रहे हैं.


इधर घटना को लेकर भाजपा और हिंदूवादी संगठन भी सड़क पर उतरे हैं. ऐसे में सरकार में शामिल मंत्री और सत्ताधारी दल के नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही साथ यह भरोसा दिलाया है कि वह अंकिता के गुनाहगार को कठोर से कठोर सजा मिले यह सुनिश्चित करेंगे.

रांचीः दुमका के जरूवाडीह की अंकिता हत्या से लोग आक्रोशित हैं. जरमुंडी के विधायक और राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अंकिता के साथ घटी घटना को समाज को शर्मसार करने वाला बताया है(Badal Patralekh on ankita murder case). उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले इसके लिए सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी आहत हैं और पीड़ित परिवार के साथ हैं.


कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इस तरह की घटना में किसी को छोड़ा नहीं जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. बादल पत्रलेख ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दिवंगत अंकिता के गुनाहगार को सजा दिलाई जाएगी(Ankita murder case). कृषि मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई भी व्यक्ति अपराध करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को यह सोचना और समझना चाहिए कि हम नारी सम्मान की बात करने वाले लोग हैं. हम उस देश के वासी हैं जहां नारी को देवी स्वरूप माना गया है. यहां महिला हिंसा और दरिंदगी के लिए कोई माफी नहीं है. कृषि मंत्री ने कहा कि ऐसे युवकों को काउंसिलिंग की भी जरूरत है,

बादल पत्रलेख, मंत्री
बता दें कि दुमका की अंकिता को उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने एकतरफा प्यार में खुद को असफल होते देख खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी. इसके बाद उसे गंभीर स्थिति में दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था. जहां शनिवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया था. दुमका में उसके अंतिम संस्कार में आज बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. वहीं रविवार को राज्यभर में इस घटना को लेकर आक्रोश देखा गया. आक्रोशित लोग जहां इस तरह की वीभत्स घटना की निंदा कर रहे हैं वहीं आरोपी को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की कर रहे हैं.


इधर घटना को लेकर भाजपा और हिंदूवादी संगठन भी सड़क पर उतरे हैं. ऐसे में सरकार में शामिल मंत्री और सत्ताधारी दल के नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही साथ यह भरोसा दिलाया है कि वह अंकिता के गुनाहगार को कठोर से कठोर सजा मिले यह सुनिश्चित करेंगे.

Last Updated : Aug 29, 2022, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.