दुमका: जिले के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर बाबा धाम देवघर की तर्ज पर अरघा लगाने और श्रद्धालुओं के दर्शन की संख्या की बढ़ाने की मांग को लेकर बासुकीनाथ के पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्यों ने मंदिर परिसर में बैठक की.
प्रशासन से मांग
बैठक में मौजूद पंडों ने प्रतिदिन कम से कम 1000 श्रद्धालुओं को दर्शन की छूट देने की मांग की है. इसके लिए प्रशासन से व्यवस्था लागू करने को कहा है. दुमका डीसी राजेश्वरी बी ने बताया कि दुमका उपचुनाव को देखते हुए बासुकीनाथ मंदिर में देवघर जैसी व्यवस्था फिलहाल लागू करना संभव नहीं है. दुमका उपचुनाव संपन्न होने के बाद बासुकीनाथ मंदिर में नई व्यवस्था लागू करने के बारे में विचार किया जाएगा. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि अगर प्रशासन अरघा लगाकर पूजा करने की व्यवस्था नहीं करता है तो वे खुद मंदिर गर्भ गृह के सामने अरघा लगा लेंगे.
ये भी पढ़ें- धोनी की बेटी पर अभद्र टिप्पणी: योगिता बोलीं, 'ऐसे लोगों को तुरंत जेल में डालना चाहिए'
भुखमरी की स्थिति
उनका कहना है कि आज तक प्रशासन की ओर से उन लोगों को किसी तरह की सहायता नहीं दी गई. उन लोगों के सामने अब भुखमरी की स्थिति है. उन्होंने कहा कि एक ही राज्य में सभी मंदिरों में एक ही तरह की व्यवस्था होनी चाहिए, अलग-अलग नहीं.