ETV Bharat / city

मसानजोर डैम नाव हादसा: पांचों सवारी का शव बरामद, आंधी के कारण पलटी थी नाव - Masanjor Dam Accident

मयूराक्षी नदी पर स्थित मसानजोर डैम में 23 अप्रैल की शाम एक नाव पलट जाने से पांच लोग लापता हो गए थे. जिसमें चार लोगों के शव शुक्रवार को बरामद कर लिए गए थे, जबकि पांचवां शव शनिवार को बरामद किया गया.

Masanjor Dam boat accident
मसानजोर डैम नाव हादसा
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 1:57 PM IST

दुमका: मसानजोर डैम में 23 अप्रैल को एक नाव पलट गयी थी. घटना में पांच लोग डूबे थे. जिसमें आज पांचों शव को पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से खोज लिया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में पुरोहितों का हाल बेहाल, 150 परिवार रहता है बाबा मंदिर के सहारे

बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से चार शवों को खोज लिया था. शुक्रवार दोपहर तक तीन शव को मयूराक्षी नदी से निकाला गया था. फिर शाम में इसमें एक शव को निकाला गया. जिसकी पहचान छोटेलाल टूडू के रूप में हुई. बाकी आरसु मरांडी के शव को शनिवार सुबह खोज कर निकाला गया.

क्या है पूरी घटना

23 अप्रैल की देर शाम मसलिया थाना के कठलिया पंचायत से छह लोग नाव से जीतपुर गए थे. जहां से लौटने के दौरान नाव आंधी में संतुलन खोकर पलट गयी. उससे एक व्यक्ति बच कर निकल गया और देर रात तक कुमड़ाबाद गांव पहुंच कर ग्रामीणों को ये जानकारी दी.

दुमका: मसानजोर डैम में 23 अप्रैल को एक नाव पलट गयी थी. घटना में पांच लोग डूबे थे. जिसमें आज पांचों शव को पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से खोज लिया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में पुरोहितों का हाल बेहाल, 150 परिवार रहता है बाबा मंदिर के सहारे

बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से चार शवों को खोज लिया था. शुक्रवार दोपहर तक तीन शव को मयूराक्षी नदी से निकाला गया था. फिर शाम में इसमें एक शव को निकाला गया. जिसकी पहचान छोटेलाल टूडू के रूप में हुई. बाकी आरसु मरांडी के शव को शनिवार सुबह खोज कर निकाला गया.

क्या है पूरी घटना

23 अप्रैल की देर शाम मसलिया थाना के कठलिया पंचायत से छह लोग नाव से जीतपुर गए थे. जहां से लौटने के दौरान नाव आंधी में संतुलन खोकर पलट गयी. उससे एक व्यक्ति बच कर निकल गया और देर रात तक कुमड़ाबाद गांव पहुंच कर ग्रामीणों को ये जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.