दुमका: जिले के चार विधानसभा सीट में महागठबंधन ने चारों सीट जीत ली है. इसमें तीन सीट झामुमो और एक पर कांग्रेस ने कब्जा किया. दुमका से हेमंत सोरेन, जामा से सीता सोरेन, शिकारीपाड़ा से नलिन सोरेन. जबकि कांग्रेस की टिकट पर जरमुंडी विधानसभा से बादल पत्रलेख लगातार दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं.
नलिन और सीता ने जनता को दिया धन्यवाद
शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट से लगातार सातवीं बार झामुमो के नलिन सोरेन ने जीत दर्ज की है. उन्होंने इस जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया है. सीता सोरेन ने भी अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि जनता का आशीर्वाद मुझे मिला.
ये भी पढ़ें- सरयू की लहर में डूबी रघुवर दास की नैया, सरकार और कुर्सी दोनों गईं
मंत्री बनने के सवाल पर साधी चुप्पी
जब नलिन सोरेन और सीता सोरेन दोनों से यह सवाल किया गया कि महागठबंधन की सरकार बन रही है. क्या आप मंत्री बनने की इच्छा रखते हैं, तो दोनों विधायक ने एक स्वर में कहा पार्टी आलाकमान ही यह सब कुछ तय करेगा.