ETV Bharat / city

दुमका जिले के कई रेलवे स्टेशनों में सुविधाओं की घोर कमी, यात्री परेशान

दुमका के कई स्टेशनों में सुविधाओं का घोर अभाव है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिले के कुरुआ, न्यू मदनपुर, बरमसिया, जामा ऐसे स्टेशन में न ही बिजली है न पीने का पानी की सुविधा और न ही शौचालय की सुविधा है. यात्रियों ने सरकार से इन स्टेशनों पर बेहतर सुविधा देने की मांग की है.

ETV Bharat
स्टेशनों पर सुविधाओं का अभाव
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 3:44 PM IST

दुमका: जिले के कुरुआ, न्यू मदनपुर, बरमसिया, जामा ऐसे स्टेशन है जहां बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा नहीं है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.


इसे भी पढ़ें: पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पहुंचे दुमका रेलवे स्टेशन, आरपीएफ थाना भवन का किया उद्धघाटन


झारखंड की उपराजधानी दुमका रेलवे स्टेशन पर हाल के दिनों में कुछ सुविधाओं जरूर बढ़ाई गई है. लेकिन कुरुआ, न्यू मदनपुर बरमसिया, जामा ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जहां की स्थिति काफी बदहाल है. इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की बात करना भी बेमानी होगी. न्यू मदनपुर और कुरुआ स्टेशन में तो विद्युत व्यवस्था तक नहीं है. पुरुष और महिला शौचालय की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है. कुरुआ स्टेशन के टिकट काउंटर के दरवाजे तक असामाजिक तत्व उखाड़ ले गए हैं. कोई देखने वाला नहीं है. यहां आने वाले लोग इन स्टेशनों की दुर्दशा से काफी निराश हैं.

देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं रेल यात्री

इन बदहाल स्टेशनों के संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से बात की. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर सुविधाओं का घोर अभाव है. स्टेशन पर न ही बिजली है न ही पानी की सुविधा और न ही टॉयलेट. जिससे यात्रियों को खासा परेशानी होती है. उन्होंने सरकार से स्टेशन पर सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की.

इसे भी पढ़ें: दुमका स्टेशन पर बेधड़क ट्रैक पार कर रहे लोग, रेलवे प्रशासन ने की आंखें बंद


व्यवस्था में लाया जाएगा सुधार-सांसद

दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने नई ट्रेनों को चलाने और दुमका स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की थी. जिसका कुछ सकारात्मक असर भी दुमका स्टेशन पर देखने को मिला. प्लेटफार्म नंबर 1- 2 -3 में पीने की पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सहित कई कार्य हुए हैं. दुमका के स्टेशनों की बदहाल व्यवस्था को सांसद ने भी स्वीकार किया कि स्थिति सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं रेलवे के अधिकारियों से बात करूंगा और व्यवस्था को बेहतर बनाई जाएगी.

दुमका: जिले के कुरुआ, न्यू मदनपुर, बरमसिया, जामा ऐसे स्टेशन है जहां बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा नहीं है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.


इसे भी पढ़ें: पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पहुंचे दुमका रेलवे स्टेशन, आरपीएफ थाना भवन का किया उद्धघाटन


झारखंड की उपराजधानी दुमका रेलवे स्टेशन पर हाल के दिनों में कुछ सुविधाओं जरूर बढ़ाई गई है. लेकिन कुरुआ, न्यू मदनपुर बरमसिया, जामा ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जहां की स्थिति काफी बदहाल है. इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की बात करना भी बेमानी होगी. न्यू मदनपुर और कुरुआ स्टेशन में तो विद्युत व्यवस्था तक नहीं है. पुरुष और महिला शौचालय की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है. कुरुआ स्टेशन के टिकट काउंटर के दरवाजे तक असामाजिक तत्व उखाड़ ले गए हैं. कोई देखने वाला नहीं है. यहां आने वाले लोग इन स्टेशनों की दुर्दशा से काफी निराश हैं.

देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं रेल यात्री

इन बदहाल स्टेशनों के संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से बात की. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर सुविधाओं का घोर अभाव है. स्टेशन पर न ही बिजली है न ही पानी की सुविधा और न ही टॉयलेट. जिससे यात्रियों को खासा परेशानी होती है. उन्होंने सरकार से स्टेशन पर सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की.

इसे भी पढ़ें: दुमका स्टेशन पर बेधड़क ट्रैक पार कर रहे लोग, रेलवे प्रशासन ने की आंखें बंद


व्यवस्था में लाया जाएगा सुधार-सांसद

दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने नई ट्रेनों को चलाने और दुमका स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की थी. जिसका कुछ सकारात्मक असर भी दुमका स्टेशन पर देखने को मिला. प्लेटफार्म नंबर 1- 2 -3 में पीने की पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सहित कई कार्य हुए हैं. दुमका के स्टेशनों की बदहाल व्यवस्था को सांसद ने भी स्वीकार किया कि स्थिति सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं रेलवे के अधिकारियों से बात करूंगा और व्यवस्था को बेहतर बनाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.