दुमका: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरुवा गांव में पुलिस ने एक मकान में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स की छापेमारी में भारी मात्रा में अर्धनिर्मित देसी पिस्टल के साथ बंदूक बनाने वाली मशीन बरामद हुई है. हथियारों के साथ फैक्ट्री में काम कर रहे 6 मजदूरों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर मुंगेर जिला के रहने वाले हैं. गिरफ्तार से लोगों से पूछताछ कर पुलिस मुख्य सरगना की तलाश में है. पुलिस को रवि कुमार नामक शख्स की तलाश है जिसने कुछ दिन पहले ही यहां मकान बनाकर कारोबार शुरू किया था.
दुमका में मिनी गन फैक्ट्री पर कोलकाता पुलिस का छापा, भारी मात्रा में हथियार के साथ 6 लोग गिरफ्तार - Mini Gun Factory
दुमका में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. कोलकाता पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में हथियारों के साथ 6 मजदूरों को भी गिरफ्तार किया गया है.
दुमका: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरुवा गांव में पुलिस ने एक मकान में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स की छापेमारी में भारी मात्रा में अर्धनिर्मित देसी पिस्टल के साथ बंदूक बनाने वाली मशीन बरामद हुई है. हथियारों के साथ फैक्ट्री में काम कर रहे 6 मजदूरों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर मुंगेर जिला के रहने वाले हैं. गिरफ्तार से लोगों से पूछताछ कर पुलिस मुख्य सरगना की तलाश में है. पुलिस को रवि कुमार नामक शख्स की तलाश है जिसने कुछ दिन पहले ही यहां मकान बनाकर कारोबार शुरू किया था.