ETV Bharat / city

झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने दिया संपत्ति का ब्यौरा, आप भी जानें उनकी आय

झारखंड में दो विधानसभा सीट दुमका और बेरमो में 3 नवंबर को चुनाव होना है. इसे लेकर सरगर्मी तेज है. दुमका से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने पर्चा दाखिल कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. बसंत सोरेन के पास लगभग 5.96 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है.

JMM candidate Basant Soren gave details of  property in dumka
बसंत सोरेन ने दिया संपत्ति को ब्यौरा
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 2:16 AM IST

Updated : Oct 13, 2020, 1:04 PM IST

दुमका: झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी बसंत सोरेन ने नामांकन कर दिया है. उन्होंने जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसके मुताबिक बसंत सोरेन के पास लगभग 5.96 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. उनके नाम से 1 करोड़ 51 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी अचल संपत्ति 3 करोड़ 26 लाख रुपये की है.

बसंत सोरेन की पत्नी हेमलता के पास 68 लाख 48 हजार 459 रुपये की चल और 54 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. बसंत सोरेन के नाम पर लगभग 2.51 करोड़ रुपये का कर्ज है. उनकी पत्नी के नाम पर भी 1 लाख 34 हजार रुपये की देनदारी है. बसंत सोरेन ने अपनी और पत्नी की आमदनी का श्रोत व्यवसाय और अन्य बताया है. उनके पास नकद 19 लाख 23 हजार 570 रुपये हैं, जबकि पत्नी के पास 16 लाख 26 हजार 673 रुपये. बसंत के पास दो बैंक खाते में 11 लाख 87 हजार 124 रुपये हैं, जबकि पत्नी के एक बैंक खाते में 2 लाख 23 हजार 12 रुपये हैं.

इसे भी पढे़ं:- रघुवर दास ने साधा हेमंत सरकार पर निशाना, कहा- सरकार ने नहीं पूरा किया एक भी वादा

बसंत सोरेन के पास हैं दो कार, दो गन

बसंत के पास हुंडई कंपनी की गाड़ी है और एक इनोवा क्रिस्टा है. उकी पत्नी के पास 3055 ग्राम सोना और पांच किलो चांदी है, जिसकी कीमत क्रमश: 34.79 लाख और 2.19 लाख रुपये, कुल 36.98 लाख रुपये बताई गई है. बसंत के पास पिस्तौल और बंदूक भी है. उनके पास 1.53 करोड़ रुपये मूल्य का हरमू में आवासीय भवन है, जिसे उन्होंने इसी साल 15 जून 2020 को लिया है. वहीं, 1.50 करोड़ रुपये के वर्तमान मूल्य का बायपास रोड चास में वाणिज्यिक भवन है. उनके पास चार गैर कृषियोग्य भूखंड भी है, जिनमें तीन दामकोडा-बरवा में और एक भवानीडीह, चास में है.

दामकोडा वाली तीनों जमीन उन्होंने 2005 में ली, जबकि भवानीडीह वाली जमीन 1 अगस्त 2008 को. इन चारों प्लॉट को मिलाकर उनके पास 1,59,140 वर्गफीट गैर कृषियोग्य जमीन है, जिसका वर्तमान में मूल्य 23 लाख रुपये उन्होंने दर्शाया है. बसंत के पास कृषियोग्य भूखंड नहीं है. बांधडीह-जरीडीह में उनकी पत्नी के नाम से 22 लाख रुपये की एक चौथाई एकड़ कृषि योग्य जमीन है. वहीं, चीरा चास में पत्नी हेमलता के नाम से 32 लाख रुपये की गैर कृषि योग्य भूमि है. झामुमो प्रत्याशी बसंत पर देनदारी 2 करोड़ 51 लाख 9 हजार 906 रुपये की है. मां रूपी सोरेन से उन्होंने 17 लाख 85 हजार 390 रुपये का उधार ले रखा है, तो भाई हेमंत सोरेन से 51,950 रुपये. बसंत की शिक्षा दसवीं तक हुई है.

दुमका: झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी बसंत सोरेन ने नामांकन कर दिया है. उन्होंने जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसके मुताबिक बसंत सोरेन के पास लगभग 5.96 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. उनके नाम से 1 करोड़ 51 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी अचल संपत्ति 3 करोड़ 26 लाख रुपये की है.

बसंत सोरेन की पत्नी हेमलता के पास 68 लाख 48 हजार 459 रुपये की चल और 54 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. बसंत सोरेन के नाम पर लगभग 2.51 करोड़ रुपये का कर्ज है. उनकी पत्नी के नाम पर भी 1 लाख 34 हजार रुपये की देनदारी है. बसंत सोरेन ने अपनी और पत्नी की आमदनी का श्रोत व्यवसाय और अन्य बताया है. उनके पास नकद 19 लाख 23 हजार 570 रुपये हैं, जबकि पत्नी के पास 16 लाख 26 हजार 673 रुपये. बसंत के पास दो बैंक खाते में 11 लाख 87 हजार 124 रुपये हैं, जबकि पत्नी के एक बैंक खाते में 2 लाख 23 हजार 12 रुपये हैं.

इसे भी पढे़ं:- रघुवर दास ने साधा हेमंत सरकार पर निशाना, कहा- सरकार ने नहीं पूरा किया एक भी वादा

बसंत सोरेन के पास हैं दो कार, दो गन

बसंत के पास हुंडई कंपनी की गाड़ी है और एक इनोवा क्रिस्टा है. उकी पत्नी के पास 3055 ग्राम सोना और पांच किलो चांदी है, जिसकी कीमत क्रमश: 34.79 लाख और 2.19 लाख रुपये, कुल 36.98 लाख रुपये बताई गई है. बसंत के पास पिस्तौल और बंदूक भी है. उनके पास 1.53 करोड़ रुपये मूल्य का हरमू में आवासीय भवन है, जिसे उन्होंने इसी साल 15 जून 2020 को लिया है. वहीं, 1.50 करोड़ रुपये के वर्तमान मूल्य का बायपास रोड चास में वाणिज्यिक भवन है. उनके पास चार गैर कृषियोग्य भूखंड भी है, जिनमें तीन दामकोडा-बरवा में और एक भवानीडीह, चास में है.

दामकोडा वाली तीनों जमीन उन्होंने 2005 में ली, जबकि भवानीडीह वाली जमीन 1 अगस्त 2008 को. इन चारों प्लॉट को मिलाकर उनके पास 1,59,140 वर्गफीट गैर कृषियोग्य जमीन है, जिसका वर्तमान में मूल्य 23 लाख रुपये उन्होंने दर्शाया है. बसंत के पास कृषियोग्य भूखंड नहीं है. बांधडीह-जरीडीह में उनकी पत्नी के नाम से 22 लाख रुपये की एक चौथाई एकड़ कृषि योग्य जमीन है. वहीं, चीरा चास में पत्नी हेमलता के नाम से 32 लाख रुपये की गैर कृषि योग्य भूमि है. झामुमो प्रत्याशी बसंत पर देनदारी 2 करोड़ 51 लाख 9 हजार 906 रुपये की है. मां रूपी सोरेन से उन्होंने 17 लाख 85 हजार 390 रुपये का उधार ले रखा है, तो भाई हेमंत सोरेन से 51,950 रुपये. बसंत की शिक्षा दसवीं तक हुई है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.