दुमका: पश्चिम बंगाल का एक गरीब परिवार पिछले डेढ़ माह से दुमका में लॉकडाउन में फंसा हुआ है. अपने घर वापस जाने के लिए इन्होंने बकरी बेचकर पैसा इकट्ठा किया और एक वाहन किराए पर लिया. झारखंड पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर ये जब पहुंचे तो पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने उन्हें वापस कर दिया. अब इस परिवार के पास न तो खाने के पैसे हैं न ही वापस जाने के.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के निवेशक मनोज से NIA ने शुरू की पूछताछ, बड़े नक्सलियों पर कसेगा शिकंजा
बकरी बेचकर किराए पर लिया वाहन
आखिरकार अन्नपूर्णा देवी ने मायकेवालों को भेजने के लिए घर की बकरी तीन हजार रुपए में बेचा. इस रुपए से एक बोलेरो किराया पर लिया और पास बनवा कर उन्हें भेजा. लेकिन जब वे झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर पहुंचे तो बंगाल के अधिकारी उन्हें यह कह कर वापस कर दिया कि हमें किसी तरह का ऑर्डर नहीं कि अपने सीमा के अंदर आने दें और ये वापस फिर से जामदली गांव आ गए.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फंसे हुए श्रमिकों को वापस लाने के लिए भेजी गई बसें
क्या कहते हैं दुमका के जिला परिषद उपाध्यक्ष
दुमका के जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल उसी जामदली गांव के हैं. असीम मंडल ने ही इन तीनों व्यक्ति के लिए पश्चिम बंगाल जाने का पास बनाया था. इनका कहना है कि पश्चिम बंगाल की सीमा पर से वापस कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी वे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को देंगे.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन तोड़ने वालों को पहचान कर पुलिस को बताएंगे पार्षद, बनाया गया विशेष SOP
सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए
पहले लॉकडाउन उसके बाद राज्यों की सीमा पर सख्ती. इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नियमों को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द सभी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मिलकर इस पर सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके.