ETV Bharat / city

दुमका में अवैध लॉटरी के रैकेट का भंडाफोड़ , भारी मात्रा में लॉटरी टिकट के साथ 12 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 10:29 PM IST

दुमका में अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लॉटरी के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Illegal lottery racket busted in Dumka
दुमका में अवैध लॉटरी

दुमका: झारखंड की उप राजधानी दुमका में अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है.. इस मामले में दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा के नेतृत्व में शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से भारी मात्रा में लॉटरी की टिकट हजारों रुपए 1 दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किए गए हैं. शहर में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन टिकट का खेल कराया जाता था. जानकारी के मुताबिक यह कारोबार प्रतिदिन लाखों रुपए का है.

जिले में अवैध लॉटरी का कारोबार
दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने जानकारी दी कि कई दिनों से यह जानकारी मिल गई थी कि दुमका में अवैध लॉटरी का कारोबार जोरों से चल रहा है. हमने जानकारी इकट्ठा की और आज एक साथ दुधानी बस पड़ाव समेत कई इलाकों में छापेमारी की. जिसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से काफी मात्रा में लॉटरी टिकट , मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. हमलोग अनुसंधान कर रहे हैं कि यह ऑन लाईन लॉटरी का धंधा किस तरह से संचालित हो रहा था. इसमें कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. जिनकी भी संलिप्तता पाई जाएगी. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दुमका: झारखंड की उप राजधानी दुमका में अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है.. इस मामले में दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा के नेतृत्व में शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से भारी मात्रा में लॉटरी की टिकट हजारों रुपए 1 दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किए गए हैं. शहर में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन टिकट का खेल कराया जाता था. जानकारी के मुताबिक यह कारोबार प्रतिदिन लाखों रुपए का है.

जिले में अवैध लॉटरी का कारोबार
दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने जानकारी दी कि कई दिनों से यह जानकारी मिल गई थी कि दुमका में अवैध लॉटरी का कारोबार जोरों से चल रहा है. हमने जानकारी इकट्ठा की और आज एक साथ दुधानी बस पड़ाव समेत कई इलाकों में छापेमारी की. जिसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से काफी मात्रा में लॉटरी टिकट , मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. हमलोग अनुसंधान कर रहे हैं कि यह ऑन लाईन लॉटरी का धंधा किस तरह से संचालित हो रहा था. इसमें कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. जिनकी भी संलिप्तता पाई जाएगी. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.