ETV Bharat / city

संथाल की 18 सीटों पर लोकसभा चुनाव के वोटों के रहे रुझान तो बीजेपी की होगी बड़ी जीत! देखें पूरा डाटा - संथाल परगना

झारखंड विधानसभा चुनाव की फिलहाल हलचल मची हुई है. भाजपा और झामुमो ने संथाल में अपनी-अपनी जीत के कई दावे किए हैं. ऐसे में संथाल के तीन लोकसभा क्षेत्र की 18 विधानसभा सीटों के आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जीत कैसे और किसकी होगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 3:02 PM IST

दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर आजमाईश में जुटे हुए हैं. किसे कितनी सफलता मिलेगी यह तो 23 दिसंबर को ही पता चल पाएगा, लेकिन साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो संथाल परगना की 3 सीटों में से दुमका और गोड्डा बीजेपी ने जीती, तो राजमहल सीट महागठबंधन के खाते में गई थी.

देखें स्पेशल स्टोरी

इन तीन लोकसभा के 18 विधानसभा सीट की बात करें तो 11 सीटों पर भाजपा और 7 सीटों पर महागठबंधन आगे था. इसका अर्थ यह हुआ कि अगर लोकसभा चुनाव में पड़े वोटों का रुझान विधानसभा चुनाव में भी जारी रहता है तो भाजपा को शानदार बढ़त मिलेगी. आईये जानते हैं 2019 के लोकसभा चुनाव में संथाल की 18 विधानसभा में किस तरह वोट पड़े थे.

  • दुमका लोकसभा क्षेत्रः
    विधानसभा भाजपा झामुमो
    दुमका 78623 (आगे ) 68758
    सारठ 111173 (आगे) 80423
    जामताड़ा 82530 98519 ( आगे)
    नाला 91121 (आगे) 57271
    शिकारपाड़ा 61671 70614 (आगे )
    जामा 68527 (आगे) 60523
    भाजपा के सुनील सोरेन झामुमो के शिबू सोरेन से विजयी.
  • गोड्डा लोकसभा क्षेत्रः
  • विधानसभा भाजपा झाविमो
  • जरमुंडी 95683 (आगे) 45780
    मधुपुर 108663 (आगे) 95882
    देवघर 150786 (आगे) 75000
    गोड्डा 98285 (आगे) 74455
    पौड़ैयाहाट 90841 (आगे) 78277
    महगामा 91125 (आगे) 81283
    भाजपा से निशिकांत दुबे झाविमो के प्रदीप यादव से जीते.
  • राजमहल लोकसभा क्षेत्र
  • विधानसभा भाजपा झाविमो
  • पाकुड़ 76711 125966( आगे)
  • महेशपुर 58212 89635 ( आगे )
    लिट्टीपाड़ा 55035 71204 ( आगे )
    बरहेट 49299 62921 ( आगे )
    बोरियो 65307 76301 ( आगे)
    राजमहल 103062 (आगे) 80262

झामुमो के विजय हांसदा भाजपा के हेमलाल मुर्मू से जीते.

इस आंकड़े से स्पष्ट है कि भाजपा ने 11 और झामुमो ने 7 सीट पर बढ़त बनाई थी. लोकसभा में मिली सफलता से भाजपा नेता अभी काफी उत्साहित हैं. दुमका भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल का कहना है कि झारखंड की रघुवर सरकार ने काफी बेहतर काम किया है, इस वजह से उन्हें संथाल की सभी 18 सीट पर जीत हासिल होगी.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग सदर से कांग्रेस प्रत्याशी 21 नवंबर को करेंगे नामांकन, कार्यक्रम में तेजस्वी यादव भी हो सकते हैं शामिल

क्या है विपक्षी नेताओं का है कहना

विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दे पर लड़े जाते हैं. इसमें क्षेत्रीय राजनीतिक दलों का बोलबाला होता है. सीपीआईएम के जिला सचिव एहतेशाम अहमद का कहना है कि भाजपा इस विधानसभा चुनाव में कमजोर साबित होगी.

दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर आजमाईश में जुटे हुए हैं. किसे कितनी सफलता मिलेगी यह तो 23 दिसंबर को ही पता चल पाएगा, लेकिन साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो संथाल परगना की 3 सीटों में से दुमका और गोड्डा बीजेपी ने जीती, तो राजमहल सीट महागठबंधन के खाते में गई थी.

देखें स्पेशल स्टोरी

इन तीन लोकसभा के 18 विधानसभा सीट की बात करें तो 11 सीटों पर भाजपा और 7 सीटों पर महागठबंधन आगे था. इसका अर्थ यह हुआ कि अगर लोकसभा चुनाव में पड़े वोटों का रुझान विधानसभा चुनाव में भी जारी रहता है तो भाजपा को शानदार बढ़त मिलेगी. आईये जानते हैं 2019 के लोकसभा चुनाव में संथाल की 18 विधानसभा में किस तरह वोट पड़े थे.

  • दुमका लोकसभा क्षेत्रः
    विधानसभा भाजपा झामुमो
    दुमका 78623 (आगे ) 68758
    सारठ 111173 (आगे) 80423
    जामताड़ा 82530 98519 ( आगे)
    नाला 91121 (आगे) 57271
    शिकारपाड़ा 61671 70614 (आगे )
    जामा 68527 (आगे) 60523
    भाजपा के सुनील सोरेन झामुमो के शिबू सोरेन से विजयी.
  • गोड्डा लोकसभा क्षेत्रः
  • विधानसभा भाजपा झाविमो
  • जरमुंडी 95683 (आगे) 45780
    मधुपुर 108663 (आगे) 95882
    देवघर 150786 (आगे) 75000
    गोड्डा 98285 (आगे) 74455
    पौड़ैयाहाट 90841 (आगे) 78277
    महगामा 91125 (आगे) 81283
    भाजपा से निशिकांत दुबे झाविमो के प्रदीप यादव से जीते.
  • राजमहल लोकसभा क्षेत्र
  • विधानसभा भाजपा झाविमो
  • पाकुड़ 76711 125966( आगे)
  • महेशपुर 58212 89635 ( आगे )
    लिट्टीपाड़ा 55035 71204 ( आगे )
    बरहेट 49299 62921 ( आगे )
    बोरियो 65307 76301 ( आगे)
    राजमहल 103062 (आगे) 80262

झामुमो के विजय हांसदा भाजपा के हेमलाल मुर्मू से जीते.

इस आंकड़े से स्पष्ट है कि भाजपा ने 11 और झामुमो ने 7 सीट पर बढ़त बनाई थी. लोकसभा में मिली सफलता से भाजपा नेता अभी काफी उत्साहित हैं. दुमका भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल का कहना है कि झारखंड की रघुवर सरकार ने काफी बेहतर काम किया है, इस वजह से उन्हें संथाल की सभी 18 सीट पर जीत हासिल होगी.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग सदर से कांग्रेस प्रत्याशी 21 नवंबर को करेंगे नामांकन, कार्यक्रम में तेजस्वी यादव भी हो सकते हैं शामिल

क्या है विपक्षी नेताओं का है कहना

विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दे पर लड़े जाते हैं. इसमें क्षेत्रीय राजनीतिक दलों का बोलबाला होता है. सीपीआईएम के जिला सचिव एहतेशाम अहमद का कहना है कि भाजपा इस विधानसभा चुनाव में कमजोर साबित होगी.

Intro:दुमका -
झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं । अब किसे कितनी सफलता मिलेगी या तो 23 दिसंबर को पता चलेगा । लेकिन अगर हम इसी वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो संथालपरगना की 3 सीट दुमका गोड्डा बीजेपी ने जीता था जबकि राजमहल सीट महागठबंधन ने । इन तीन लोक सभा के 18 विधानसभा सीट की बात करें तो 11 सीटों पर भाजपा और 7 सीटों पर महागठबंधन आगे था इसका अर्थ यह हुआ कि अगर लोकसभा में पड़े वोटों का रुझान विधानसभा में भी जारी रहता है तो भाजपा को शानदार बढ़त मिलेगा ।

आईये जानते हैं 2019 के लोकसभा में संथाल की 18 विधानसभा में किस तरह वोट पड़े थे ।
-------------------------------------------------------

लोकसभा क्षेत्र - दुमका

विधानसभा भाजपा झामुमो
-------------- ----------- ------------
दुमका - 78623 (आगे ) 68758
सारठ - 1,11,173 (आगे) 80423
जामताड़ा- 82530 98519 ( आगे)
नाला - 91121 ( आगे) 57271
शिकारपाड़ा- 61671 70614 (आगे )
जामा - 68527 ( आगे) 60523

भाजपा के सुनील सोरेन झामुमो के शिबू सोरेन से विजयी ।

2. गोड्डा लोकसभा -


विधानसभा भाजपा झाविमो
------------------ ------------- ------------
जरमुंडी 95683 ( आगे ) 45780
मधुपुर 1,08, 663 ( आगे ) 95882
देवघर 1 ,50786 ( आगे) 75000
गोड्डा 98285 ( आगे ) 74455
पौड़ैयाहाट 90841 ( आगे) 78277
महगामा 91125 ( आगे) 81283

भाजपा जे निशिकांत दुबे झाविमो के प्रदीप यादव से जीते ।


3. राजमहल। लोकसभा

विधानसभा भाजपा झामुमो
---------------- --------------- --------------
पाकुड़ 76711 125966( आगे)
महेशपुर 58212 89635 ( आगे )
लिट्टीपाड़ा 55035 71204 ( आगे )
बरहेट 49299 62921 ( आगे )
बोरियों 65307 76301 ( आगे)
राजमहल। 1,03, 062 ( आगे) 80262

झामुमो के विजय हांसदा भाजपा के हेमलाल मुर्मू से जीते ।

इस आंकड़े से स्पष्ट है कि भाजपा ने 11 और झामुमो ने 7 सीट पर बढ़त बनाई थी ।




Body:भाजपा नेता का दावा लोकसभा से आगे बढ़ेंगे विधानसभा में।
--------------------------------------------
लोकसभा में मिली सफलता से भाजपा नेता अभी काफी उत्साहित हैं । दुमका भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मण्डल का कहना है कि झारखंड की रघुवर सरकार ने काफी बेहतर काम किया है इस वजह से उन्हें संथाल की सभी 18 सीट पर जीत हासिल होगी ।

बाईंट - निवास मण्डल , जिलाध्यक्ष , भाजपा


क्या है विपक्षी नेताओं का है कहना ।
-----------------------------------------
भाजपा नेताओं के दावों के विपरीत विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहते हैं लेकिन विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दे पर लड़े जाते हैं इसमें क्षेत्रीय राजनीतिक दलों का बोलबाला होता है । सीपीआईएम के जिला सचिव एहतेशाम अहमद का कहना है कि भाजपा इस विधानसभा चुनाव में कमजोर साबित होगी ।

बाईंट - एहतेशाम अहमद , जिला सचिव , सीपीआईएम , दुमका


Conclusion:फाइनल वीओ -
अब सभी राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे हैं किसके दावों में कितना दम है इसके लिए हमें लगभग 40 दिनों का इंतजार करना होगा ।

मनोज केशरी
ईटीवी भारत
दुमका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.