ETV Bharat / city

देखरेख की अभाव में खंडहर में तब्दील हुए सरकारी क्वार्टर, असामाजिक तत्वों ने बनाया अपना अड्डा - Misuse of government property

दुमका में सरकारी कर्मचारियों के लिए बने क्वार्टर अब असमाजिक तत्वों के अड्डे में तब्दील हो गए हैं. दरअसल, इनकी हालत काफी जर्जर है. बिना मरम्मत के यहां कर्मचारियों ने रहना छोड़ दिया है, जिसके बाद इन सरकारी आवास का दुरुपयोग हो रहा है.

Government quarters
सरकारी क्वार्टर
author img

By

Published : May 2, 2021, 3:35 PM IST

दुमका: जिला प्रशासन के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के लिए शहर के बीचों बीच निजी बस पड़ाव के बगल में लगभग तीन दर्जन क्वार्टर का निर्माण कराया गया था. कई दशक तक यह गुलजार रहा. यह एक अच्छा खासा मोहल्ला हुआ करता था लेकिन उचित देखरेख और मरम्मत की अभाव में ये आवास जर्जर होते चले गए. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों ने भी यहां रहना छोड़ दिया अब तो यह क्वार्टर असामाजिक तत्व का अड्डा बन चुका है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: जंगली हाथी ने गुदगुद गांव में बनाया अपना आश्रय, दहशत में लापुंग थाना क्षेत्र के लोग

सरकारी आवास पर असामाजिक तत्वों की बुरी नजर

लगभग 15 एकड़ जमीन पर बने इस आवासीय परिसर के निर्जन होने के बाद यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. वे इसे लावारिस मानकर इसके दरवाजे खिड़कियों तक को उखाड़ कर ले जा रहे हैं. अवैध रूप से वाहनों का पड़ाव हो रहा है. नशाखोर टूटे-फूटे क्वार्टर में महफिल जमाते हैं. यही नहीं कई लोगों ने यहां अवैध गोदाम बना रखा है. कुल मिलाकर कहा जाए तो सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग होता नजर आ रहा है.

शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन का रहता है टोटा

जब कभी शहरी क्षेत्र में कोई विकास योजना धरातल पर उतारने की बात होती है तो जिला प्रशासन को सबसे ज्यादा परेशानी होती है कि शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन कहां से लाएं. अगर जिला प्रशासन इस आवासीय भूखंड पर कोई बेहतर विकास योजना को धरातल पर उतारे तो यह काफी लाभप्रद साबित होगा.

दुमका: जिला प्रशासन के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के लिए शहर के बीचों बीच निजी बस पड़ाव के बगल में लगभग तीन दर्जन क्वार्टर का निर्माण कराया गया था. कई दशक तक यह गुलजार रहा. यह एक अच्छा खासा मोहल्ला हुआ करता था लेकिन उचित देखरेख और मरम्मत की अभाव में ये आवास जर्जर होते चले गए. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों ने भी यहां रहना छोड़ दिया अब तो यह क्वार्टर असामाजिक तत्व का अड्डा बन चुका है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: जंगली हाथी ने गुदगुद गांव में बनाया अपना आश्रय, दहशत में लापुंग थाना क्षेत्र के लोग

सरकारी आवास पर असामाजिक तत्वों की बुरी नजर

लगभग 15 एकड़ जमीन पर बने इस आवासीय परिसर के निर्जन होने के बाद यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. वे इसे लावारिस मानकर इसके दरवाजे खिड़कियों तक को उखाड़ कर ले जा रहे हैं. अवैध रूप से वाहनों का पड़ाव हो रहा है. नशाखोर टूटे-फूटे क्वार्टर में महफिल जमाते हैं. यही नहीं कई लोगों ने यहां अवैध गोदाम बना रखा है. कुल मिलाकर कहा जाए तो सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग होता नजर आ रहा है.

शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन का रहता है टोटा

जब कभी शहरी क्षेत्र में कोई विकास योजना धरातल पर उतारने की बात होती है तो जिला प्रशासन को सबसे ज्यादा परेशानी होती है कि शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन कहां से लाएं. अगर जिला प्रशासन इस आवासीय भूखंड पर कोई बेहतर विकास योजना को धरातल पर उतारे तो यह काफी लाभप्रद साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.