दुमका: कभी-कभी परिस्थितियां ऐसी हो जाती है कि शिकारी खुद शिकार हो जाता है. ऐसा ही कुछ दुमका में भी देखने को मिला है. यहां मुर्गाथली जंगल में अपने साथियों के साथ शिकार के लिए गया प्रेमलाल हांसदा के चेहरे पर उसी के किसी साथी की तीर धंस गया. वह चेहरे पर लगे तीर के साथ फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा. इस दौरान उसने तीर को अपने हाथों से पकड़ा हुआ था, क्योंकि अगर वह तीर पूरी तरह से उसके चेहरे में धंसा हुआ था.
ये भी पढ़ें: दुमका में सड़क दुर्घटनाः घायल चाची को इलाज के लिए ले जा रहे भतीजे की हादसे में मौत
क्या है पूरा मामला: दुमका जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के रहने वाला प्रेमलाल हांसदा जो मुर्गाथली गांव अपने ससुराल गया था. वहां कुछ लोग छोटे-छोटे पशु पक्षियों का शिकार करने जंगल जा रहे थे. प्रेमलाल भी उसी टोली में शामिल हो गया. मुर्गाथली के घने जंगल मे ग्रामीण इधर उधर बिखर कर जंगली जानवर पर तीर चला रहे थे. तभी एक तीर जानवर की बजाय प्रेमलाल हांसदा को लग गया. घटना के बाद पूरी टोली स्तब्ध रह गई.
प्रेमलाल चेहरे पर लगे तीर के साथ पहुंचा अस्पताल: जैसे ही प्रेम लाल के चेहरे पर तीर लगा वह घायल होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है जहां डॉक्टरों ने तीर निकाला.