दुमका: जिले के सरैयाहाट थाना के कजिया और उसके आस-पास गांव के 25 मजदूरों का एक दल काम करने महाराष्ट्र के पनवेल नगरपालिका क्षेत्र गए थे. लॉकडाउन में ये सभी फंस गए हैं. शुरुआत में तो इन्हें कंपनी की ओर से खाना-पीना मिला, लेकिन अब उन्होंने हाथ खड़े कर लिए. इससे खाने-पीने की समस्या आ गई है. इनके पास जो रुपए हैं उसी से गुजारा चल रहा है. ये अपने घर दुमका वापस लौटना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पलामू पहुंचे 1,208 मजदूर, वसूला गया किराया
ईटीवी भारत को वीडियो भेज लगाई मदद की गुहार
महाराष्ट्र में फंसे दुमका के इन मजदूरों ने ईटीवी भारत को वीडियो भेज अपनी समस्या बताई. साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मार्मिक अपील की है कि 'आपने सभी जगह से मजदूरों को लाना शुरू किया है तो हमारे ऊपर भी ध्यान दें, दुमका पहुंचाने की व्यवस्था कर दें'.